सबसे दूर भाला फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम? नीरज चोपड़ा किस नंबर पर

Byline Prabhanshu ranjan

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद है. नीरज ऐसा करते हैं नया इतिहास रचेंगे.

नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के स्टार एथलीट हैं. लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में वो काफी नीचे हैं.

जैवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक गणराज्य के जान जेलेजनी के नाम हैं. जेलेजनी ने 1996 में 98.48 मीटर दूर भाला फेंका था.

सबसे दूर थ्रो करने वाले दूसरे एथलीट जर्मनी के जोहान्स वेटर हैं.  वेटर ने 2020 में 97.76 मीटर दूर भाला फेंका था।

तीसरे नंबर पर भी जर्मनी के जोहान्स वेटर ही हैं. वेटर ने 2021 में 96.29 मीटर दूर भाला फेंका था.

चौथे और पांचवें नंबर पर फिर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी हैं. जान ने 1993 में 95.66 मीटर और 95.54 मीटर दूर भाला फेंका था.

बात नीरज चोपड़ा की करें तो नीरज इस लिस्ट में 24वें स्थान पर है. नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है.

 कहां है जयपुर का जीरो पॉइंट 

Click Here