उदयपुर में होगी राघव और परिणीति की शादी, जानिए क्या खास है इस झीलों के शहर में
Photo credit: Rajasthan tourism
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राधव चढ्ढा 24 सिंतबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Instagram/parineetichopra
शादी का वेन्यू उदयपुर रखा गया है. राजस्थान का उदयपुर बेहद खूबसूरत शहर है. राणा उदय सिंह ने 1559 ई. में उदयपुर की स्थापना की थी.
Photo credit: Unsplash
उदयपुर को 'एशिया का वेनिस' भी कहा जाता है. यहां पर्यटकों के देखने के लिए काफी कुछ है.
Photo credit: Unsplash
सिटी पैलेस: महाराणा उदय सिंह ने पिछोला लेक के किनारे इस महल को बनवाया था. यहां का कुछ हिस्सा जनता के लिए खुला हुआ है.
Video credit: Getty
मर्दाना महल:जो भाग पब्लिक के लिए खुला हुआ है उसके दो हिस्से हैं- मर्दाना महल और ज़नाना महल. मर्दाना महल मे एक म्यूजियम भी है.
Photo credit: Getty
जनाना महल: यहां सिल्वर, आर्किटेक्चर, कन्सर्वेशन, स्कल्प्चर, म्यूज़िक, फोटोग्राफी, पेंटिंग, टेक्सटाइल व कॉस्ट्यूम गैलरी हैं.
Photo credit: Getty
पिछोला झील: सिटी पैलेस से विशाल पिछोला झील नज़र आती है. यह कृत्रिम झील है, जहां आप बोटिंग कर सकते हैं.
Photo credit: Getty
सहेलियों की बाड़ी: मेवाड़ के शासक महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने राजपरिवार की महिलाओं के लिए इस बाग को बनवाया था.
Photo credit: Getty
और देखें
ये हैं भारत के खूबसूरत बीच, आपका दिल जीत लेंगे इन जगहों के सनसेट व्यू
Click Here