Byline: Saurabh Meena
भारत-पाक बॉर्डर पर बसा राजस्थान का सबसे अमीर गांव
क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यहां देश का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार भी है, जो कई जिलों में फैला है.
हाल में हुए बदलाव के बाद राजस्थान में 41 जिले हैं. जिसमें
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर में हमेशा सैलानियों का तांता लगा रहता है
राजस्थान अपने राजशी ठाठ के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान का सबसे अमीर गांव कौन सा है.
राजस्थान का सबसे अमीर गांव भारत-पाक सीमा पर स्थित बीकानेर जिले में है. यह गांव कई मायनों में शहरों को भी पीछे छोड़ता है.
बीकानेर में बसे इस गांव का नाम रासीसर है, जो नोखा उपखंड क्षेत्र में आता है. यहां पक्की सड़क, बड़े -बड़े भवन सहित अन्य सुविधाएं हैं
रासीसर गांव इतना अमीर है कि यहां के लोग हर साल लगभग 46 करोड़ रुपए सिर्फ टैक्स भरते हैं.
रासीसर गांव के अधिकतर लोग ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते है, जिससे इनको करोड़ों की कमाई हर साल होती है.
गांव में रिसॉर्ट, हाईटेक स्कूल और हर घर के सामने पक्की सड़के बनी हुई है.
रईसी से भरे इस गांव में लगभग 15000 लोग रहते हैं, जहां अधिकतर के पास आलीशान पक्के मकान है.
2024 में वायरल हुई टॉप 10 रील
Click Here