Credit-ANI

 गर्मी से परेशान बंगाल टाइगर पानी से खेलता हुआ

राजस्थान में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है.

Credit: ANI

राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. 

Credit: ANI

ऐसे में इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी गर्मी से बचने के लिए आसरा तलाश रहे हैं.

Credit: ANI

 शनिवार को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बंगाल टाइगर शावक भीम (सफेद) की अठखेलियां देखने को मिली.

Credit: ANI

दोपहर की चिलचिलाती धूप से बचने के लिए शावक भीम (सफेद) अपने बाड़े में राहत की तलाश कर रहा था.

Credit: ANI

इसी बीच उसने अपने बाड़े में लगे पानी के स्प्रिंकलर को देखा. और उससे खलेने लगा.

Credit: ANi

स्प्रिंकलर से खेलने के बाद भीम (सफेद बाघ) ने उससे पानी पिया. 

Credit: ANI

बाघ की इस मस्ती  कोएनिमल लवर्स ने अपने कैमरे में कैद करने रोक नहीं पाए.

Credit: ANI

भीषण गर्मी के बीच नाहरगढ़ उद्यान में बाघ और बाघिन की अठखेलियां

Click Here