राजस्थान की 7 ठंडी जगहे, नंबर 3 पर जम जाते हैं दांत

राजस्थान की संस्कृति और आबो हवा हमेशा से ही पर्यटकों को अपनी ओर खींचती रही है.

मरुधरा में जितनी भीषण गर्मी पड़ती है, उसी प्रकार कई क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान दांत किटकिटाने वाली ठंड महसूस होती है. 

तो आइए, जानते हैं राजस्थान की उन चुनिंदा ठंडी जगहों के बारे में जहां गर्मियों में भी राहत महसूस होती है और सर्दियों में पारा शून्य के करीब पहुंच जाता है.

 इन 7 जगहों में से तीसरे नंबर की जगह ऐसी है कि वहां के निवासी तो गर्मियों में भी ठंडी हवा का और सर्दियों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करते हैं.

अरावली रेंज की सबसे ऊंची चोटी के रूप में जाने जाने वाला गुरु शिखर, पर्यटकों के लिए एक सुंदर अनुभव है. यहां से अरावली पर्वतमाला के मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं.

सर्दियों में रणकपुर घूमना एक शानदार अनुभव है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना होता है.इसके भव्य जैन मंदिरों और अन्य आकर्षणों को देखने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. क्योंकि सर्दियों में दोपहर ठंडी होती है.

माउंट आबू एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो पर्यटकों को घूमने-फिरने और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट रहता है. यहां सर्दियों में पारा माइनस में चला जाता है, जिसके बर्फीले पहाड़ लोगों को हिमाचल का एहसास कराते हैं.

सर्दियों में राजस्थान का सज्जनगढ़ किला (मानसून पैलेस) घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है. यह पहाड़ी की चोटी पर स्थित एक महल है. विशेष रूप से सूर्यास्त के समय यहां का नजारा अद्भुत होता है. 

अचलगढ़ गांव माउंट आबू से 11 किमी की दूरी पर है. इस गांव में अचलगढ़ किला और अचलेश्वर मंदिर हैं. मेवाड़ के राणा कुंभा ने रणनीतिक मकसद से अचलगढ़ किले का निर्माण करवाया था. 

सर्दियों में राजस्थान का परशुराम महादेव मंदिर एक अच्छा स्थान है. यह मंदिर पाली और राजसमंद जिले की सीमा पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए लगभग 500 सीढ़ियां उतरनी पड़ती हैं. 

सर्दियों में राजस्थान का गोरम घाट एक अच्छा पर्यटन स्थल है, खासकर उन लोगों के लिए जो ठंड के मौसम का आनंद लेना चाहते हैं, क्योंकि दिसंबर और जनवरी यहां के सबसे ठंडे महीने होते हैं.

पुष्कर मेले में राजा बाबू बने ऊंट, घरुओं से गूंजी सुनहरी रेत

Click Here