पुष्कर मेले में 'राजा बाबू' बने ऊंट, घुंघरुओं से गूंजी सुनहरी रेत
            अजमेर की ब्रह्म नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 शुरू हो गया है.
                   सजे-धजे और मनमोहक ऊंट, मेले के पहले दिन से ही सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
                   मेले में आए हुए सभी ऊंटों को खास तौर पर, बेहद अनोखे और आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
                   कुछ ऊंटों के पैरों में रंग-बिरंगे धागों में पिरोए हुए घुंघरू बंधे हैं, तो कुछ को ब्याह के दूल्हे की तरह सजाए गए है।
                   किसी ऊंट की पीठ को 'उस्ता कला' की सुंदर नक्काशी से सजाया गया है, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक साफ दिखाई देती है.
                   सजे हुए इन ऊंटों का अंदाज ऐसा है कि हर कोई इन्हें मेले का 'राजा बाबू' कह रहा है.
                   ये ऊंट मेले में अपने अनोखी और रौंगटे खडे कर देने वाली स्टंटबाजी से विदेशी पर्यटकों का स्वागत कर रहे हैं.
                  और पढ़ें
   कैसे फूट गई थी धन देवता कुबेर की आंख
      Click Here