कौन हैं SP पूजा अवाना, जिनकी हो रही है चर्चा
Credit:Instagaram
पूजा अवाना 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं
Credit-Instagaram
वह नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं.
Credit: Instagram
पूजा के पिता विजय अवाना चाहते थे कि उनकी बेटी पुलिस की वर्दी पहने
Credit: Instagram
पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूजा ने ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
Credit: Instagram
साल 2010 में पूजा ने पहली बार UPSC की परीक्षा दी थी, लेकिन वह असफल रहीं.
Credit: Instagram
उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में 316वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गईं.
Credit: Instagram
IPS ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई.
Credit: Instagram
वह पुष्कर के अलावा सीआईडी सीबी जयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ की एसपी भी रह चुकी हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में उन्हें फलौदी जिले में एसपी के पद पर तैनात किया गया है.
Credit: Instagram
पूजा अवाना ने हाल में कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद कड़ी कार्रवाई की थी जिसकी काफी चर्चा हुई
विस्तार से पढ़िए
Abhaneri Fest: दौसा के चांद बाबड़ी पर दिखे राजस्थान के रोचक नजारे
Click Here