सुहाना खान के सिंपल लुक ने जीता सभी का दिल, गोवा वेकेशन में की खूब मस्ती
@Instagram/suhanakhan2
@Instagram/suhanakhan2
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान
की लाडली बेटी सुहाना खान हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
@Instagram/suhanakhan2
सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं.
@Instagram/suhanakhan2
इस फिल्म के साथ-साथ सुहाना सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. हाल ही में सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
@Instagram/suhanakhan2
इन तस्वीरों में वह गोवा में
अपनी चचेरी बहन आलिया छिबा और एक दोस्त के साथ चिल करते हुए नज़र आ रही हैं.
@Instagram/suhanakhan2
पहली तस्वीर में, सुहाना ग्रे टैंक
टॉप और जींस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ ब्लैक सनग्लासेस भी कैरी किए.
@Instagram/suhanakhan2
वहीं, एक अन्य तस्वीर में सुहाना
को एक कैफे में देखा जा सकता है, सुहाना की ये सेल्फी सभी का दिल जीत रही है.
@Instagram/suhanakhan2
साथ ही स्टार किड ने टेस्टी फूड
और अपनी गर्ल गैंग के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. सुहाना खान की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
@Instagram/suhanakhan2
इन सभी तस्वीरों को शेयर करते
हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा 'आई लव गोवा'. वहीं फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
और पढ़ें
सुहाना खान के सिंपल लुक ने जीता सभी का दिल, गोवा वेकेशन में की खूब मस्ती
Click Here