Byline : Upendra Singh

गोल्डन सिटी जैसलमेर का सनराइज इसकी आभा को और सुंदर बना देता है.

Photo Credit: Shrikant Vyash 

छवि क्रेडिट : NDTV

सुबह सूर्योदय का देखना मन मोह लेता है

छवि क्रेडिट : NDTV

जैसलमेर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर देगराय तालाब पर यह तस्वीरें ली गई हैं.

छवि क्रेडिट : NDTV

ओरण में बने देगराय माता मंदिर के पीछे की सूर्योदय रोमांचकारी है.

छवि क्रेडिट : NDTV

सूर्योदय के समय तालाब के पास पक्षियों के चह चहाने की आवाज और रोमांचकारी बना देता है. 

छवि क्रेडिट : NDTV

मानो सूर्योदय के साथ ही आसमान केसरिया रंग में रंग गया हो.

छवि क्रेडिट : NDTV

तस्वीर में तो मानो सूर्य किसी संतरे के फल का प्रतीत हो रहा है.

छवि क्रेडिट : NDTV

बादलों के बीच से धीरे-धीरे ऊपर आते सूर्य की पानी में परछाई.

छवि क्रेडिट : NDTV

कुरजा का आसमान में अलग अलग आकृति बनाते हुए उड़ना कल्पना से परे है

और कहानियाँ देखें

इतना छोटा चश्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Click Here