ठंड में ऐसे रखें बालों का ख्याल, नहीं होंगे ड्राई और रूसी

Sachin Samar

Sachin Samar

हफ्ते में दो बार बालों का मसाज जरूर करें. जैतून, अरंडी या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें विटामिन्स और कई तरह के पोषक तत्व होते हैं.

Photo credit: Pexels

Photo credit: StyleCraze

गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ बढ़ जाती है. कोशिश करें सामान्य पानी से बाल धोएं. हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ ही बालों के झड़ने से रोकने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. प्याज का रस भी हेयर फॉल कम करता है. प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर भी बालों में आधा घंटा लगाया जा सकता है. 

Photo credit: Pexels

एक कटोरी मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. 

Photo credit: Pexels

एलोवेरा जैल भी बालों का झड़ना कम करता है. इसे 40 से 45 मिनट बालों पर लगकर रखें फिर हेयर वॉश कर लें. बेहतरीन असर दिखेगा. 

Photo credit: Pexels

और कहानियाँ देखें

अंडरआर्म्स का कालापन इस तरह होगा दूर

Click Here