Byline: Anamika Mishra
शरद पूर्णिमा और चांदनी रात में रखी खीर के बीच क्या है कनेक्शन ?
शरद पूर्णिमा हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है.
इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है
शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है.
यह भी मान्यता है कि इस पूर्णिमा पर चंद्रमा से अमृत बरसता है.
इसी कारण से अमृत की आशा में शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में खीर रखने की परंपरा है.
इस खीर को रातभर रखने के बाद सुबह खाया जाता है.
ऐसा माना जाता है कि जब चंद्रमा की किरणें इस खीर पर पड़ती हैं तो यह लाभकारी हो जाती है.
साथ ही इस दिन खीर बनाकर उसे चंद्रमा के नीचे रखने से भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
यहां कृष्ण के साथ राधा नहीं,
मीरा की है मूर्ति
Click Here