राजस्थान में कहां देखें  गणगौर के सबसे बेहतरीन नज़ारे

गणगौर राजस्थान का एक प्रमुख त्यौहार है.

विवाहित महिलाएं इसमें ईसर (भगवान शिव) और गौरी (देवी पार्वती) की पूजा करती हैं.

राजस्थान में गणगौर उत्सव की खूबसूरती देखनी है तो इन जगहों पर जाकर देख सकते हैं.

जयपुर के सिटी पैलेस और त्रिपोलिया गेट के आसपास के क्षेत्र में गणगौर माता की सवारी निकाली जाती है, जिसे देखना बेहद सुंदर लगता है.

उदयपुर में गणगौर  पिछोला झील के किनारे मनाया जाता है. यहां महिलाएं सजी हुई नावों में देवी गौरी की मूर्ति लेकर झील में घूमती हैं.

जोधपुर में गणगौर मेहरानगढ़ किले की पृष्ठभूमि में मनाया जाता है. यहां पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने महिलाएं देवी गौरी की मूर्ति लेकर पूरे शहर में घूमती हैं.

बीकानेर में गणगौर अपनी पारंपरिक शैली के लिए जाना जाता है. यहां की  महिलाएं पारंपरिक गीत गाती और नृत्य करती हैं, तथा देवी गौरी की पूजा करती हैं.

जैसलमेर में रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में गणगौर का त्यौहार मनाया जाता है. यहां महिलाएं पारंपरिक रूप से देवी गौरी की पूजा करती हैं.

नव विवाहिता और कुंवारी युवतियां क्यों मनाती है गणगौर?

Click Here