Byline: Saurabh Meena

नव विवाहिता और कुंवारी युवतियां क्यों मनाती है गणगौर?

होली के दूसरे दिन से नव विवाहित और कुंवारी युवतियां गणगौर-ईसर की पूजा अर्चना करती हैं.

नव विवाहितों और युवतियों द्वारा 8 दिन तक कच्ची गणगौर की पूजा की जाती है.

शीतलाष्टमी पर मिट्टी से गणगौर माता की मूर्ति बनाकर उनका श्रृंगार किया जाता है.

नवविवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए गणगौर माता का पूजन करती हैं.

कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना के लिए गणगौर की पूजा करती हैं.

युवतियां बगीचे से दूब लाकर सुबह-सुबह गणगौर की पूजा करती हैं.

इस त्योहार में 16 दिनों तक ईश्वर पार्वती (गणगौर) की पूजा अर्चना की जाती है.

नवविवाहिता और युवतियां गीत गाकर और सज धज कर पूजा में सम्मिलित होती हैं.

ये है भारत की सबसे लंबी लड़की

Click Here