Byline: Saurabh Meena

ये है भारत की सबसे लंबी लड़की

पूनम चतुर्वेदी
भारत की सबसे लंबी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी और लड़की है. जिसकी लंबाई 7 फीट है.

Photo Credit: Poonam Chaturvedi instagram

पूनम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

पूनम की लंबाई "द ग्रेट खली" से केवल एक इंच कम है.

पूनम खेल के साथ-साथ वह हावड़ा में एक वरिष्ठ क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं.

पूनम की असामान्य लंबाई का कारण उनका ब्रेन ट्यूमर है.

पूनम के नाम सबसे लंबी महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी है.

सोशल मीडिया पर पूनम स्टार हैं, जहां उनके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

पूनम ने बास्केटबॉल करियर की शुरुआत 2010 के यूथ नेशनल से की थी.

होली पर यहां चलती हैं पूरी रात तोप और बंदूकें

Click Here