Byline: Saurabh Meena

होली पर यहां चलती हैं पूरी रात तोप और बंदूकें

रात भर तोप गरजती है, आग उगलती है और लोग झूमने लगते हैं.

यह परंपरा शौर्य और हार न मानने की जिद की कहानी है.

राजस्थान के उदयपुर में रंगों से नहीं, गोली-बारूदों से होली मनाई जाती है.

देर शाम पूर्व रजवाड़ों के सैनिकों की पोशाक से सजे-धजे ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकलते हैं.

तलवार लहराते और बंदूक से गोलियां दागते हुए गांव के ओंकारेश्वर चौक पर पहुंचते हैं.

देर रात तक गांव के लोग बम-गोले दागते हुए जश्न मनाते हैं.

सिर पर कलश रखकर वीर रस के गीत गाती महिलाएं निर्भीक होकर आगे बढ़ती हैं.

IIFA 2025: जयपुर में दिलकश सितारों का जमावड़ा

Click Here