ऊंट को जिंदा सांप क्यों खिलाया जाता है?

छवि क्रेडिट : Meta

छवि क्रेडिट : ANI

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज़ कहा जाता है. इसकी सवारी का अपना अलग ही आनंद है.

छवि क्रेडिट : META AI

ऊंट बिना पानी पिए लम्बे समय तक रह सकता है, लेकिन जब वह पानी पीता है तो 100-150 लीटर पानी गटक जाता है.

शान से चलने वाले इस शानदार जानवर की ऊंचाई 7 फीट तक हो सकती है.

कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि ऊंट को सांप खिलाना पड़ता है. इसका कारण बहुत अनोखा है.

छवि क्रेडिट : ANI

इस बीमारी में ऊंट का शरीर अकड़ने लगता है.इसे Hyam कहते हैं.

 एक शोध में पता चला है कि ऊंटों को सांप खिलाने से उनका शरीर अकड़ना बंद हो जाता है.

इसी कारण से मध्य पूर्व में ऊंटों के इलाज के लिए उन्हें जहरीले सांप खिलाए जाते हैं.