India Pakistan Attack LIVE: पाकिस्तान ने कल रात 26 जगहों पर हमला किया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, राजौरी क्षेत्र में लगातार विस्फोटों के बाद घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. वहीं, श्रीनगर में रातभर ब्लैकआउट रहा और लगातार सायरन बज रहे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन फिलहाल सामान्य है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा जांच बिंदुओं पर प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है.
पाकिस्तान का दावा- भारत ने 3 हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने शनिवार को तड़के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के नज़दीक था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, "भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं. नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया."
India Pakistan Tension: रात में पाकिस्तान से सटे जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनें नहीं गुजरेंगी
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत तय किया गया है कि रात में पाकिस्तान से सटे जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनें नहीं गुजरेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रात में अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसी जगहों से गुजरने वाली ट्रेनों का अब पुनर्निर्धारण किया जाएगा. साथ ही, कम दूरी की ट्रेनों को भी रद्द करने का फैसला किया गया है.
Char Dham Yatra 2025 : केदारनाथ समेत चारधाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बाधित नहीं - सीएम पुष्कर धामी
चार धाम यात्रा को लेकर सुबह मिली सूचना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर यात्रा के बारे में जानकारी दी है.सीएम ने कहा है कि केदारनाथ (उत्तराखंड) समेत चार धाम यात्रा निर्बाध जारी है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह चालू हैं. कृपया किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
सीएम पुष्कर धामी के जरिए दी गई जानकारी
Operation Sindoor में मारे गए पांचों आंतकवादियों के नाम आए सामने- सूत्र
1 हाफिज मुहम्मद जमील
2 आतंकी मुदस्सर खादियान खास
3 मोहम्मद युसूफ अजहर
4 जैश आंतकी मोहम्मद हसन
5 आतंकी खालिद
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक
देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ताजा हालातों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. इस बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ 7, लोक कल्याण मार्ग पर बैठक की.
जैश के तीन और लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए- सूत्र
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पांच बड़े आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इनमें से तीन जैश - ए-मोहम्मद और दो लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. इनके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
Video: चंडीगढ़ में देश सेवा के लिए युवाओं का जोश हाई
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सिविल डिफेंस वालंटियर बनने की अपील के बाद युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसमें युवाओं समेत हर आयु वर्ग के लोगों का जोश हाई रहा.
जारी है Operation Sindoor, सेना ने आतंकियों के ठिकानों को 'मिट्टी में मिलाया' - Video किया जारी
भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिशों के बाद नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकियों के कई ठिकानों को सुनियोजित हमला कर बर्बाद कर दिया है.
India Pakistan Tension: विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग को इन 5 बिंदुओं में समझिए
- सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान सेना पूरे पश्चिम मोर्चे पर आक्रामक हरकतें जारी रखी हैं. ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर भारत के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ की गई. भारी हथियारों से गोलीबारी की गई. एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. सभी हमलों को नाकाम किया गया.
- पाकिस्तान ने सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयरबेस स्टेशन पर दागने की कोशिश की. पाकिस्तान ने श्रीनगर,अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया.
- S- 400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डा, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, चंडीगढ़ के गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई गई है, भारत इसे खारिज करता है.
- भारत ने सुनियोजित हमले किया. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशान बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए. पसूर रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया.
- भारत ने जवाबी कार्रवाई में छह जगह पर पाकिस्तान में हमला किया, 4 एयरबेस को बनाया निशाना. पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वे अपनी गतिविधियां छिपा सकें.
Sofia Qureshi: भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं. उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया."
India Pakistan Attack News LIVE: विदेश मंत्रालय ने दिखाईं एयरबेस की तस्वीरें
विदेश मंत्रालय ने कई एयरबेस की तस्वीरें दिखाकर बताया कि पाकिस्तान के दावे बिलकुल बेबुनियाद हैं.
MEA Briefing: पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाने का दावा भी बिल्कुल झूठा
जम्मू और कश्मीर के अलावा पंजाब में फिरोजपुर और जालंधर में भी कई नागरिक ठिकानों पर हमले कर नुकसान पहुंचाया गया है. पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाने का भी दावा बिल्कुल झूठा है.
India: भारत के एयरबेस पर हमले के पाकिस्तान के सभी दावे झूठे
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भारत के कई एयरबेस पर हमले कर उन्हें तबाह करने के सभी दावे पूरी तरह झूठे हैं.
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली हरकत कर रहा है- MEA
MEA की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली हरकत कर रहा है.
श्रीनगर समेत 26 से अधिक स्थानों पर पाकिस्तानी घुसपैठ के प्रयास नाकाम
श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर घुसपैठ के प्रयास किए गए जिन्हें नाकाम किया गया.
Jammu Kashmir: रिहायशी इलाकों को पाकिस्तान कैसे बना रहा है निशाना, देखिए तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर में रिहायशी इलाकों को पाकिस्तान लगातार निशाना बना रहा है.
राजौरी जिले में सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
रात-दिन गोलाबारी, घर-कारों पर अटैक.... पाकिस्तान के पाप का सबूत देखिए
India-Pak war: केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थगित
केदारनाथ (उत्तराखंड) सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने एहतियाती उपायों के तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोकने का आधिकारिक आदेश जारी किया है.
India-Pakistan Tension Updates: जंग पर आमादा पाक सेनाध्यक्ष मुनीर को अमेरिका से आया कॉल
भारत से जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष से फोन पर बात की है. सूत्रों के अनुसार, रुबियो ने बातचीत के दौरान पाकिस्तान से भारत के साथ तनाव कम करने की बात कही है.
Indian Arm Update: दिल्ली में हलचल तेज, आपात बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे तीनों सेनाध्यक्ष
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. सेना के तीनों सेनाध्यक्ष विशेष बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं.
India Pakistan News: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दिखाई दिए कई पाकिस्तानी ड्रोन
सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नष्ट कर दिया.
BSF: पाकिस्तान ने बीएसएफ चौकियों पर की गोलीबारी, भारत ने की जवाबी कार्रवाई
बीएसएफ के मुताबिक, "9 मई को रात 9 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में BSF चौकियों पर गोलीबारी की. बीएसएफ ने उचित तरीके से जवाब दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है."
India Pak Tension: इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल स्टेशनों को बंद करने का आदेश
इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल स्टेशनों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
Operation Sindoor Update: पाकिस्तान का गुरूर 'फतेह-2'में ध्वस्त, भारत ने हवा में मिसाइल को किया तबाह
पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है. लेकिन उसे नाकामी ही मिली है. भारत ने पाकिस्तान की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 को हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. फतेह-2 को हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बेहद नाज था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया. भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को भी नुकसान हुआ है.
India Pakistan News: भारतीय सेना की कार्रवाई, जम्मू के पास पाक चौकियां और आतंकी लॉन्च पैड्स नष्ट- सूत्र
पीटीआई के मुताबिक, " जम्मू के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है."
Jammu: जम्मू के रेहारी में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने जम्मू के रेहारी में रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "ऐसा लगा जैसे कोई बहुत भारी वस्तु गिर गई हो. जब मैं बाहर आया तो हर तरफ धुआं था."
Indian Army: सेना की इस कार्रवाई के संबंध में सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग
पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना की इस कार्रवाई को लेकर सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी.
India Pakistan News LIVE: अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद
अमृतसर (पंजाब) के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया. मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया.
Jammu & Kashmir: राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने जानकारी दी, "हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
पाकिस्तान के निशाने पर था दिल्ली, सिरसा में पाक मिसाइल को किया गया नष्ट
पाकिस्तान की ओर से दिल्ली पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई है. सिरसा में पाक मिसाइल को नष्ट किया गया.
Operation Sindoor: श्रीनगर और आसपास की जगहों पर भारी मुठभेड़
श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तानी सेना के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर धमाके
बताया जा रहा है कि नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर धमाके के बाद पाकिस्तान ने पूरा एयरस्पेस खाली करा लिया है. नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है.
India-Pakistan: जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद
जालंधर (पंजाब) के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए.
India Pakistan News LIVE: उधमपुर के डिब्बर इलाके में जोरदार विस्फोट
उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं.
India Pakistan Attack LIVE: बाड़मेर में एक बार फिर सुबह सुनाई दी धमाकों की गूंज
बाड़मेर एक बार फिर धमाकों से गूंज उठा है. देर 12 बजे से शांति के बाद तड़के 5:15 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी. भारतीय सेना ने एक के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए.