विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

Petrol Diesel Price: राजस्थान में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये

Petrol Diesel Price Today: राजस्थान के 4 जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनमें जयपुर, धौलपुर, जैसलमेर और सवाईमाधोपुर का नाम शामिल है.

Petrol Diesel Price: राजस्थान में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Petrol Diesel Price in Rajasthan: राजस्थान में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. मंगलवार को तेल कंपनियों द्वारा नई रेट लिस्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. इन जिलों में अब आपको 1 लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए कम कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन जिलों में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता हुआ है.

गंगानगर में 1.63 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

नई रेट लिस्ट के अनुसार, अजमेर में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर अब 108.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं अलवर में 0.94 रुपये सस्ता होकर 108.87 प्रति लीटर मिलेगा. इसी तरह बारां में पेट्रोल 0.33 रुपये सस्ता होकर 108.14 ₹/L, बाड़मेर में 0.24 रुपये सस्ता होकर 110.22 ₹/L, डूंगरपुर में 0.52 रुपये सस्ता होकर 109.76 ₹/L, गंगानगर में 1.63 रुपये सस्ता होकर 111.81 ₹/L, हनुमानगढ़ में 0.67 रुपये सस्ता होकर 111.94 ₹/L, जालोर में 1.01 रुपये सस्ता होकर 109.02 ₹/L, झालावाड़ में 0.50 रुपये सस्ता होकर 109.29 ₹/L, झुंझुनूं में 0.04 रुपये सस्ता होकर 110.10 ₹/L, करौली में 0.49 रुपये सस्ता होकर 109.03 ₹/L, पाली में 0.40 रुपये सस्ता होकर 108.64 ₹/L और उदयपुर में 0.74 रुपये सस्ता होकर 109.27 ₹/L की दर से मिलेगा.

जानें आपके शहर में डीजल का क्या रेट

वहीं डीजल की बात करें तो अजमेर में डीजल 10 पैसे सस्ता होकर अब 93.74 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं अलवर में 0.85 रुपये सस्ता होकर 94.05 ₹/L के हिसाब से मिलेगा. इसी तरह बारां में डीजल 0.29 रुपये सस्ता होकर 93.41 ₹/L, बाड़मेर में 0.22 रुपये सस्ता होकर 95.30 ₹/L, डूंगरपुर में 0.47 रुपये सस्ता होकर 94.88 ₹/L, गंगानगर में 1.47 रुपये सस्ता होकर 96.73 ₹/L, हनुमानगढ़ में 0.60 रुपये सस्ता होकर 96.85 ₹/L, जालोर में 0.91 रुपये सस्ता होकर 94.22 ₹/L, झालावाड़ में 0.45 रुपये सस्ता होकर 94.44 ₹/L, झुंझुनूं में 0.04 रुपये सस्ता होकर 95.18 ₹/L, करौली में 0.45 रुपये सस्ता होकर 94.19 ₹/L, पाली में 0.37 रुपये सस्ता होकर 93.87 ₹/L और उदयपुर में 0.67 रुपये सस्ता होकर 94.44 ₹/L की दर से मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, अशोक गहलोत की जगह लेंगे सचिन पायलट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close