विज्ञापन

Vinod Kambili Health: अस्‍पताल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली ने क्रिसमस पर युवाओं को द‍िया खास मैसेज, सच‍िन को यादकर हुए भावुक 

Vinod Kambili Health: पांच द‍िन अस्‍पताल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर अस्‍पताल में भर्ती हैं.  क्रिसमस पर उन्होंने युवाओं से शराब नहीं पीने की अपील की. अस्‍पताल के बेड से ही गाना गाया. 

Vinod Kambili Health: अस्‍पताल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली ने क्रिसमस पर युवाओं को द‍िया खास मैसेज, सच‍िन को यादकर हुए भावुक 

Vinod Kambili Health: पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली र‍िकवर हो रहे हैं. अस्‍पताल के बेड से उन्होंने गाना, '‍वी आर द चैंप‍ियान.. वी व‍िल बैक' गाया. क्रिसमस पर उन्होंने युवाओं को संदेश द‍िया. अपने लाइफ को एंज्‍वाॅय करो.  शराब न प‍िंए, क्‍योंक‍ि आपके मामा दादा को पसंद नहीं आएगा. उन्होंने सच‍िन को याद करते हुए कहा क‍ि सच‍िन ने मेरा हाल पूछा. उसका अशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है." उन्होंने कहा क‍ि अभी दो द‍िन मुझे लगेगा. इसके बाद मैं तुम्‍हारे साथ रहूंगा. 

कांबली के स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रख रही डॉक्‍टर की टीम 

अस्पताल के डॉ. विवेक त्रिवेदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कांबली के यूर‍िन में संक्रमण के इलाज का असर हो रहा है. लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य की न‍िगरानी की जा रही है. पहले से बेटर हैं. डॉ. ने बताया क‍ि प्रस्‍पताल के प्रभारी एस स‍िंह ने फैसला क‍िया है क‍ि उनके अस्‍पताल में कांबली का जीवन भर मुफ्त इलाज क‍िया जाएगा.  

ड‍िप्टी सीएम एकनाथ श‍िंंदे मदद को बढ़ाया हाथ 

महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री एकनाथ श‍िंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत श‍िंदे का फाउंडेशन कांबली की मदद के ल‍िए आगे आया. उनके ओएसडी च‍िव्ते मंगलवार देर रात अस्पताल उनका हाल जानने के ल‍िए पहुंचे. उन्होंने अस्‍पताल स्‍टाफ से बातचीत करके बेहतर इलाज दी जाने के ल‍िए कहा. एकनाथ श‍िंदे के सांसद बेटे श्रीकांत श‍िंदे ने कांबली को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. श्रीकांत श‍िंदे कल्‍याण से लोकसभा सांसद हैं. 

व‍िनोद कांबली से म‍िलने के ल‍िए उनका फैन आशीष स‍िंह बादल यूपी के बनारस से मुंबई पहुंच गया.

व‍िनोद कांबली से म‍िलने के ल‍िए उनका फैन आशीष स‍िंह बादल यूपी के बनारस से मुंबई पहुंच गया.


21 दि‍संबर रात उनकी तबीयत ब‍िगड़ गई  

व‍िनोद कांबली को 21 द‍िसंबर की देर रात तबीयत ब‍िगड़ने के कारण ठाणे के एक न‍िजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में भर्ती की खबर सुनते कांबली का फैन आशीष स‍िंह बादल यूपी के वाराणसी से ट्रेन पकड़ कर मुंबई पहुंच गया. उन्होंने अपने फैन से पुराने द‍िनों की याद को साझा करते हुए भावुक हो गए. आशीष स‍िंह बादल ने बताया क‍ि जब हम हाई स्‍कूल में थे तो कांबली सर को खेलते देखा. उन्हें देखकर मैं भावुक हो गया. महादेव से उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए प्रार्थना क‍िया. 

यह भी पढ़ें: 'मैं वो दिन नहीं भूलता जब मुझे बुलाकर अंकवार में भर लिया था', वाजपेयी की 100वीं जयंती पर PM Modi हुए भावुक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close