विज्ञापन

Rajasthan: ब्लिंकिट कोटा में छात्रों को घर पहुंचाता था स‍िग‍रेट, पुल‍िस ने कर दी बड़ी कार्रवाई 

Rajasthan: कुन्हाड़ी के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ब्‍ल‍िंक‍िट के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल करेगी. कर्मचार‍ियों का पता लगाने के ल‍िए जांच जारी है. 

Rajasthan: ब्लिंकिट कोटा में छात्रों को घर पहुंचाता था स‍िग‍रेट, पुल‍िस ने कर दी बड़ी कार्रवाई 

Kota:  राजस्थान के कोटा जिले में  सामान घर-घर पहुंचाने वाली एक कंपनी के सेवा प्रतिनिधि को लैंडमार्क सिटी क्षेत्र में नाबालिग छात्रों को कथित तौर पर सिगरेट की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि सत्यप्रकाश कोली (48) को शनिवार शाम को उस समय पकड़ा गया, जब वह कोचिंग छात्रों को सिगरेट की आपूर्ति कर रहा था. 

ब्लि‍ंंक‍िट में काम करने वाले आरोपी पर कार्रवाई  

पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी त्वरित सामान आपूर्ति मंच द्वारा कम उम्र के कोचिंग छात्रों को सिगरेट की बिक्री और आपूर्ति के खिलाफ कार्रवाई के दौरान की गई. एसपी ने बताया कि ‘ब्लिंकिट' के लिए काम करने वाले आरोपी पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 और राजस्थान धूम्रपान निषेध एवं धूम्रपान रहित व्यक्तियों के स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम की धारा 9/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

कपंनी के प्रत‍िन‍िध‍ियों को लेटर ल‍िखा था 

उन्होंने बताया कि नगर पुलिस ने पहले ही लैंडमार्क सिटी स्थित ब्लिंकिट कंपनी के कार्यालय के प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को सिगरेट नहीं बेचने और न ही आपूर्ति करने को कहा था, लेकिन निर्देश के बावजूद कंपनी छात्रों को सिगरेट बेचती पाई गई. दुहान ने बताया कि नाबालिगों को प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री और आपूर्ति में शामिल कंपनी के अन्य कर्मियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. 

आरोपी को भेज द‍िया जेल  

उन्होंने कहा कि नाबालिगों को धूम्रपान सामग्री और तंबाकू की बिक्री करना एक गंभीर अपराध है, और पुलिस जांच के दौरान अन्य शहरों में कंपनी के प्रतिबंधित वस्तुओं के वितरण नेटवर्क की भी जांच की जाएगी. भारद्वाज ने बताया कि कंपनी के गोदाम से स्टॉक और आपूर्ति रजिस्टर बरामद कर जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

यह भी पढ़ें: ''मैं केजरीवाल से मिला तो BJP ने जाट नेताओं से कहा जाओ तुम लड़ो'' बेनीवाल बोले- हमारा AAP को समर्थन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close