![Hanumangarh: पत्नी ने 8 साल के बेटे के साथ कुंड में लगाई छलांग, मौत की खबर सुनकर पति ने भी कर लिया सुसाइड Hanumangarh: पत्नी ने 8 साल के बेटे के साथ कुंड में लगाई छलांग, मौत की खबर सुनकर पति ने भी कर लिया सुसाइड](https://c.ndtvimg.com/2025-02/o5clioe_rajasthan_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Crime News: हनुमानगढ़ में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक घर में पति, पत्नी और बेटे की मौत से मातम पसरा हुआ है. घर में विवाहिता ने 8 वर्षीय बेटे के साथ कुंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद सूचना मिलने पर पति ने भी सुसाइड कर लिया. भिरानी पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रीतम, पत्नी सोनिया और बेटे मयंक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. इसे गृह क्लेश का मामला बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द करेगी.
घर में थे पत्नी और बेटे, खेत में काम कर रहा था पति
मामला भादरा क्षेत्र के गांव शेरड़ा का है. घटना के वक्त सोनिया घर में अकेली थी. सोनिया की सास गांव में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी. जबकि ससुर किसी काम से भादरा गए हुए थे. इसी दौरान उसने अपने बेटे के साथ कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना जब सोनिया के पति प्रीतम को दी तो उस समय प्रीतम खेत में काम कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद उसी समय प्रीतम ने भी खेत में पड़ी कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया.
दोनों पक्षों ने दिया परिवाद, पुलिस करेगी जांच
कुछ ही घंटों के अंतराल में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया. सोनिया के मामा धर्मवीर और प्रीतम के भाई नरेंद्र, दोनों ने ही मामले में परिवाद दिया है. परिवादी ने तीनों की मौत को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया है. दोनो मामलों की जांच एएसआई विजेंद्र सिंह करेंगे. प्रारंभिक तौर पर गृह क्लेश के चलते तीन मौत की बात सामने आई है. हालांकि वजह का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा.
यह भी पढ़ेंः एक साल से अकादमियों में राजनीतिक नियुक्तियां लंबित, बजट सत्र के बाद होगा बड़ा फैसला!