विज्ञापन

राजस्थान: 5 थाने की पुलिस, 2 घंटे की तलाशी... हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत की हत्या में रविंद्र कटेवा गिरफ्तार

श्रवण भदवासी ने सीकर के बदमाश पिंटू भींचरी उर्फ शूटर को रविंद्र कटेवा की हत्या करने के लिए 50 लाख रूपए की सुपारी दी थी. वारदात के दिन आकर चारों बदमाशों का इरादा रविंद्र कटेवा को ठिकाने लगाने का था, लेकिन रविंद्र कटेवा बच गया.

राजस्थान: 5 थाने की पुलिस, 2 घंटे की तलाशी... हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत की हत्या में रविंद्र कटेवा गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत की हत्या में रविंद्र कटेवा गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा को कृष्णकांत की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पांच थानों के करीब 50 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने कैमरी की ढाणी स्थित रविंद्र कटेवा के घर पर दबिश दी. करीब 2 घंटे की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य और दस्तावेज मिले थे.

रविंद्र कटेवा की 50 लाख में दी थी सुपारी

गोठड़ा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और श्रवण भदवासी के बीच काफी समय से भदवासी की एक 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद था. पिछले साल रविंद्र कटेवा ने श्रवण भदवासी के साथी सुरेश कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाद से श्रवण भदवासी बदला लेने की फिराक में था. श्रवण भदवासी ने ही सीकर के बदमाश पिंटू भींचरी उर्फ शूटर को रविंद्र कटेवा की हत्या करने के लिए 50 लाख रूपए की सुपारी दी थी. इसके लिए पांच लाख रुपए नगद भी दिए गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

सुनिल ढाका की फायरिंग में मौत

10 दिनों से पिंटू भींचरी उर्फ शूटर, बदमाश राजूसिंह उर्फ राजू अठवास, दादिया के सिंहासन गांव का रहने वाला बदमाश नंदूसिंह उर्फ फौजी और हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी रविंद्र कटेवा की हत्या की प्लानिंग बना रहे थे. वारदात वाले दिन से पहले दिन भी सभी आरोपी कैमरी की ढाणी आकर रैकी करके गए थे. वारदात के दिन आकर चारों बदमाशों का इरादा रविंद्र कटेवा को ठिकाने लगाने का था, लेकिन रविंद्र कटेवा बच गया. रविंद्र कटेवा का साथी सुनिल ढाका से मुठभेड़ में बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने सुनिल सुंडा की हत्या के मामले में पिंटू भींचरी उर्फ शूटर, राजूसिंह उर्फ राजू अठवास, नंदूसिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल एक देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस, एक कार जब्त की है.

रविंद्र और शुभकरण ने की थी कृष्णकांत की हत्या

इसके बाद सभी आरोपी मौके से भागे तो रविंद्र कटेवा ने अपने साथियों के साथ आरोपियों का पीछा किया. कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना, सिर्फ रविंद्र कटेवा और उसके साथियों द्वारा फैलाई गई एक अफवाह थी. पुलिस की जांच में समने आया है कि रविंद्र कटेवा और शुभकरण बाजिया ने गोली मारकर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की हत्या की है.

Latest and Breaking News on NDTV

थार, फॉर्च्यूनर, ब्रेजा गाड़ी जब्त

कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की हत्या के मामले में कैमरी की ढाणी निवासी रविंद्र कटेवा, धोली डूंगरी बसावा निवासी विकास बटार, कैमरी की ढाणी के ही संदीप गिल और गोरू का बास तन बेरी पुलिस थाना दादिया निवासी पंकज रूनालिया को गिरफ्तार किया है. रविंद्र कटेवा व उसके साथियों के पास से तीन थार, तीन कैम्पर, एक फॉर्च्यूनर व एक ब्रेजा गाड़ी जब्त की गई है. पुलिस को रविंद्र कटेवा द्वारा संचालित गैंग 0056 के सक्रिय सदस्य विकास बटार, संदीप गिल, पंकज रूलानिया, सुनिल सुण्डा, अनिल उर्फ सोनू ढाका, अनिल डूमरा, शुभकरण बाजिया, मनीष खिरोड़, हिस्ट्रीशीटर अरविन्द, राहुल सैनी, हिस्ट्रीशीटर मनोज महला, सुरेश गुर्जर व अन्य के इस वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली है.

यह भी पढे़ं- झुंझुनूं गैंगवार में बड़ा खुलासा, 50 लाख की सुपारी के लिए की गई थी हत्या, बेशकीमती जमीन का विवाद बना वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close