Jodhpur News: हिंदू बनकर मोसिन और आमिर शनिदेव के नाम पर मांग रहे थे चंदा, चालाकी पकड़ी गई तो भागने की करने लगे कोशिश

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर के कुड़ी भगतसुनी सेक्टर 9 में बने शनि मंदिर का है. जहां दो मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर लोगों को ठग रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए दोनों मुस्लिम युवक

 Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर शहर में शनिदेव के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का मामला सामने आया है. मामला शहर के कुड़ी भगतसुनी सेक्टर 9 में बने शनि मंदिर का है. जहां दो मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर लोगों को ठग रहे थे. जब लोगों को शक हुआ और उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. जिससे इलाके में काफी हंगामा मच गया. और मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कुड़ी भगतासनी पुलिस को दी.

 बोली और पहनावे से हुआ शक

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ लिया और लोगों ने उन्हें सौंप दिया. उन पर टायर चोरी करने का भी शक है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर रही है.मामले की जांच कर रही कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ शहर में रहने वाले संजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि रविवार सुबह इलाके में हंगामा होने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि कुछ लोगों ने दो युवकों को बंदी बना रखा है, जो खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे. लोगों को उनकी बोली और पहनावे से शक हुआ और उनका असली नाम पूछा जिसमें उन्होंने अपना नाम मोसिन और आमिर खान बताया.

Advertisement

कार के टायर चोरी का भी संदेह

परिवादी संजय भज्याणी ने रिपोर्ट में बताया कि 26 नवंबर को उसकी कार के टायर चोरी हो गए, जिसकी रिपोर्ट कुड़ी थाने में दी गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध नजर आ रहे हैं. हंगामा बढ़ता देख कुड़ी पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई. संजय की रिपोर्ट पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके साथ दो और लोग भी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: ये हैं साल 2024 में राजस्थान की सबसे चर्चित महिला IAS, IPS अधिकारी, जगजाहिर हैं इनकी काबिलियत

Advertisement
Topics mentioned in this article