
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर शहर में शनिदेव के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का मामला सामने आया है. मामला शहर के कुड़ी भगतसुनी सेक्टर 9 में बने शनि मंदिर का है. जहां दो मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर लोगों को ठग रहे थे. जब लोगों को शक हुआ और उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. जिससे इलाके में काफी हंगामा मच गया. और मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कुड़ी भगतासनी पुलिस को दी.
बोली और पहनावे से हुआ शक
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ लिया और लोगों ने उन्हें सौंप दिया. उन पर टायर चोरी करने का भी शक है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर रही है.मामले की जांच कर रही कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ शहर में रहने वाले संजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि रविवार सुबह इलाके में हंगामा होने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि कुछ लोगों ने दो युवकों को बंदी बना रखा है, जो खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे. लोगों को उनकी बोली और पहनावे से शक हुआ और उनका असली नाम पूछा जिसमें उन्होंने अपना नाम मोसिन और आमिर खान बताया.
कार के टायर चोरी का भी संदेह
परिवादी संजय भज्याणी ने रिपोर्ट में बताया कि 26 नवंबर को उसकी कार के टायर चोरी हो गए, जिसकी रिपोर्ट कुड़ी थाने में दी गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध नजर आ रहे हैं. हंगामा बढ़ता देख कुड़ी पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई. संजय की रिपोर्ट पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके साथ दो और लोग भी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: ये हैं साल 2024 में राजस्थान की सबसे चर्चित महिला IAS, IPS अधिकारी, जगजाहिर हैं इनकी काबिलियत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.