विज्ञापन

Year Ender 2024: ये हैं साल 2024 में राजस्थान की सबसे चर्चित महिला IAS, IPS अधिकारी, जगजाहिर हैं इनकी काबिलियत

2024 Famous IAS/IPS: साल 2024 बस दो दिन में अलविदा कहने वाला है. इस साल ने राजस्थान को कुछ ऐसे नामचीन चेहरे दिए हैं, जिनके कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस साल अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर मिसाल कायम की है.इनमें अजमेर की एसपी वंदिता राणा, टोंक की डीएम सौम्या झा, बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी, बीकानेर की एसपी प्रीति चंद्रा और सवाई माधोपुर की युवा आईएएस सुलोचना मीणा और भिवाड़ी की ज्येष्ठा मैत्रेयी शामिल हैं. इन अफसरों ने अपनी कार्यशैली और उपलब्धियों से लोगों का ध्यान खींचा है.

  • टीना डाबी राजस्थान की जानी-मानी आईएएस अधिकारी हैं. 2015 में UPSC में टॉप करने वाली टीना डाबी फिलहाल बाड़मेर की कलेक्टर हैं. उन्हें उनके इनोवेशन, खासकर 'मारू उड़ान' मिशन के लिए जाना जाता है. इस मिशन का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना है.जिसमें अब प्रदेशभर में लागू किया जाएगा.
  • राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एक एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना हुई थी. इस घटना के बाद टोंक की डीएम सौम्या झा चर्चा में आई थीं. बिहार में जन्मी सौम्या झा ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी. शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर हिमाचल प्रदेश से बदलकर राजस्थान कर लिया था.
  • IPS वंदिता राणा जिनके हाथों में इस वक्त SP के रुप में अजमेर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान है. इसी साल उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. अजमेर दरगाह शरीफ को लेकर हुए बवाल के बाद 813वां उर्स पर इसका असर न पड़े इसके लिए वह दिन रात इसके इंतजाम खुद देख रही है. उनकी गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के रूप में होती है.
  • बीकानेर की एसपी बनते ही IPS प्रीति चंद्रा चर्चाओं में छा गई. स्कूल टीचर से IPS बनने का उनका सफर काफी प्रेरणादायक रहा है. साल 2023 में राजस्थान के बूंदी में एसपी के तौर पर तौनाती के दौरान भी उन्होंने छोटी बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने वाले आरोपियों को जेल भेजा था. तब से उन्हें 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाता है.
  • सुलोचना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक छोटे से गांव से हैं. उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर ST वर्ग में छठी रैंक हासिल की थी. वे अपने गांव की सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी हैं. उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है.
  • राजस्थान कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने 2024 में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ महीने पहले भिवाड़ी जिले की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा ने अपने ही जिले के साइबर सेल प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को उनकी लोकेशन पर लगातार जासूसी करने के आरोप में निलंबित कर दिया था. इस मामले ने भी खूब तूल पकड़ा था.