विज्ञापन

Rajasthan: बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की कोशिश; जान से मारने की दी धमकी

Crime News: इस घटना के बाद माफिया फरार हो गए और पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी भी दी.

Rajasthan: बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की कोशिश; जान से मारने की दी धमकी
बजरी माफिया का पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला

Gravel mafia attacks policemen: मकराना में बजरी माफियाओं ने अवैध परिवहन रोकने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया. जूसरी रोड पर डंपर चालक ने पुलिस की गाड़ी पर टक्कर मारने की कोशिश की. इस टक्कर में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. माफियाओं ने कार से रास्ता रोककर डंपर भगाया और सड़क पर बजरी बिखेर दी. इससे रास्ता ब्लॉक हो गया. माफिया कार से फरार हो गए और पुलिस को जान से मारने की धमकी दी. हेड कांस्टेबल नेमीचंद ने मकराना थाने में हमले और सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गश्त कर रही थी पुलिस, चालक ने नहीं रोका डंपर

मकराना के जूसरी रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी. बजरी से भरा डंपर देखकर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. डंपर चालक ने रुकने से इनकार कर दिया और भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने डंपर को पुलिस की ओर भगा दिया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने दोबारा पीछा किया तो बजरी बिखेर दी

इसी दौरान डंपर को एस्कॉर्ट कर रहे माफिया कार से पहुंचे. उन्होंने पुलिस की गाड़ी के आगे कार लगाकर रास्ता रोका, ताकि डंपर भाग सके. पुलिस ने दोबारा पीछा किया तो चालक ने सड़क पर बजरी बिखेर दी, जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया.

माफियाओं की तलाश के लिए छापेमारी जारी 

इस घटना के बाद माफिया कार से फरार हो गए. जाते समय उन्होंने पुलिस को बजरी परिवहन रोकने पर जान से मारने की धमकी दी. माफियाओं की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई. हेड कांस्टेबल नेमीचंद ने मकराना थाने में मामला दर्ज करवाया. उन्होंने हमले और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और माफियाओं की तलाश के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जेल प्रहरी परीक्षा 2025 देने आईं महिलाओं को कड़ी चेकिंग से पड़ा गुजरना, उतारने पड़े मंगलसूत्र और चूड़ियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close