विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

जेल प्रहरी परीक्षा 2025 देने आईं महिलाओं को कड़ी चेकिंग से पड़ा गुजरना, उतारने पड़े मंगलसूत्र और चूड़ियां

Rajasthan News: टोंक जिले में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा देने आई महिलाओं को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. इस दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर ही वे अपना मंगलसूत्र और चूड़ियां उतारती नजर आईं.

जेल प्रहरी परीक्षा 2025 देने आईं महिलाओं को कड़ी चेकिंग से पड़ा गुजरना, उतारने पड़े मंगलसूत्र और चूड़ियां
आभूषण उतारती महिला
NDTV

Jail Guard recruitment 2025: राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 12 अप्रैल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है. जिसमें 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसे में अभ्यर्थी केंद्र पर पहुंच गए हैं. उन्हें चेकिंग के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया.

महिला अभ्यर्थियों से उतरवाए मंगलसूत्र और अन्य आभूषण

इसी कड़ी में टोंक जिले में 19 केंद्रों पर हो रही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर काफी भीड़ देखने को मिली. पहली पारी में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. एक तरफ जहां प्रवेश करते समय अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. वहीं महिलाओं को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. जांच कर रहे सुरक्षाकर्मियों की ओर से सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए महिला अभ्यर्थियों से मंगलसूत्र और अन्य आभूषण उतरवाए गए और फिर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

4 फ्लाइंग टीमें  की गई है तैनात

महिला अभ्यर्थियों से चूड़ियां, गले की चेन, अंगूठी व मंगलसूत्र सहित आभूषण जब्त किए गए।जेल प्रहरी परीक्षा के लिए टोंक में 17 व निवाई में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जांच के लिए 4 फ्लाइंग टीमें तैनात की गई थी. परीक्षा की सीसीटीवी व वीडियोग्राफी भी करवाई गई.

यह भी पढ़ें: Jail Guard Jobs: गोद में बच्चा लेकर परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ी महिला, 5 मिनट हुई लेट तो आंखों के सामने बंद हुआ गेट

यह भी पढ़ें:Jail Guard recruitment 2025: 803 पदों के लिए आज 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जांच के बाद सेंटर पर होगी एंट्री

वीडियो देखे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close