विज्ञापन

Rajasthan: घर में भतीजी से करता था छेड़छाड़, पत्‍नी ने रोका तो मार डाला; दौसा डीएसपी का खुलासा 

Rajasthan: दौसा के महवा थाना क्षेत्र में पत‍ि ने पत्‍नी की हत्‍या कर दी थी जिसकी गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है.

Rajasthan: घर में भतीजी से करता था छेड़छाड़, पत्‍नी ने रोका तो मार डाला; दौसा डीएसपी का खुलासा 
डीएसपी मनोहर लाल मीणा ने घटना का खुलासा क‍िया.

Rajasthan: दौसा पुलिस ने महवा थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को हुए एक ब्‍लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. डीएसपी मनोहर लाल मीणा ने बताया क‍ि जलदाय व‍िभाग में कार्यरत आरोपी ने ही अपनी पत्‍नी की हत्‍या की है. आरोपी अपने ही घर में नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़ करता था. उसने इसका व‍िरोध क‍िया तो आरोपी ने पत्‍नी को मौत के घाट उतार द‍िया. इसके बाद शव को श्‍मशान घाट लेकर पहुंचा और अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया.

पत्‍नी छेड़छाड़ का करती थी व‍िरोध  

डीएसपी मनोहर लाल मीणा ने बताया क‍ि आरोपी अपनी भतीजी से छेड़छाड़ करता था, ज‍िसका इसकी पत्‍नी विरोध करती थी तो दोनों के बीच व‍िवाद होता था. 15 फरवरी को जब उसने दोबारा छेड़ा तो उसने व‍िरोध क‍िया. आरोपी की पत्‍नी ने व‍िरोध क‍िया तो रॉड से उसके स‍िर पर मार द‍िया. स‍िर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के भतीजे ने आरोपी के ख‍िलाफ दानपुर थाना रेनी ज‍िला अलवर में हत्‍या का मामला दर्ज करवाया है.  

क‍िसी सूचना द‍िए ब‍िना ही अंत‍िम संंस्कार कर द‍िया  

डीएसपी मनोहर लाल मीणा ने इसकी जांच की तो पता चला कि इसने घर में क‍िसी को ब‍िना बताए ही शव का अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया. आरोपी ने अपने बच्‍चों तक को इसकी सूचना नहीं दी. एंबुलेंस से शव को श्‍मशान घाट पर ले जाकर अंत‍िम संस्‍कार कर द‍िया. उन्होंने बताया क‍ि आरोपी पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके र‍िमांड पर ल‍िया जाएगा. इसके साथ कोई और शाम‍िल होगा तो उसके बारे में पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें: गतिरोध बरक़रार, सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, अंदर डोटासरा बोले- माफ़ी मांगें मंत्री, तभी चलेगी विधानसभा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close