विज्ञापन

Rajasthan: नौकर दंपति को 40 दिन पहले ही रखा गया था काम पर, मौका पाकर उड़ाया लाखों का माल , नेपाल से बताया जा रहा कनेक्शन

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में एक नौकर दंपत्ति ने दो बुजुर्ग महिलाओं के घर को निशाना बनाया और मकान में रखा लाखों का माल लेकर फरार हो गए.

Rajasthan: नौकर दंपति को 40 दिन पहले ही रखा गया था काम पर, मौका पाकर उड़ाया लाखों का माल , नेपाल से बताया जा रहा कनेक्शन
छानबीन करती पुलिस

Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में नौकर दंपत्ति द्वारा चोरी की वारदात सामने आई है. उन्होंने इलाके में रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं के घर को निशाना बनाया और 1 किलो सोना, चांदी, 1.20 लाख कैश और 2 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. वारदात का पता चलते ही घर के मालिक ने तलवाड़ा पुलिस को सूचना दी. वारदात की सूचना मिलते ही फरार दंपत्ति की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला.

खाने में खिलाया नशीला पदार्थ

पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गांव मेहरवाला में बुधवार रात को नौकर दंपती ने दोनों महिलाओं को खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और घर में रखा सारा कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. उस समय मकान मालिक अपने भाई से मिलने हनुमानगढ़ गए हुए थे.

40 दिन पहले ही काम पर था रखा

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला है कि नौकर दंपत्ति को 40 दिन पहले ही काम पर रखा गया था. उन्होंने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब सुबह घर का मालिक ट्रैक्टर लेने घर पहुंचा. घर के मालिक ने इसकी सूचना तलवाड़ा पुलिस को दी.

जब मजदूर ट्रैक्टर लेने पहुंचा तो घटना की लगी भनक

3 अप्रैल की सुबह राजाराम का खेत मजदूर प्रकाश बाजिया घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेने आया. उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. राजाराम की मां फूलवंती और सावित्री देवी बेहोश थीं. उसने इस घटना के बारे में कृष्ण लाल को बताया. कृष्ण लाल ने फोन पर राजाराम को घटना की जानकारी दी. सावित्री देवी को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत में सुधार होने पर देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद जब राजाराम की पत्नी ने घर आकर देखा तो नौकर दंपति गायब थे और घर से सारा सोना, चांदी और अन्य सामान गायब था.

हुलिए के आधार पर पकड़ने की तैयारी में पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी करण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आगे बताया कि नौकर दंपति नेपाल के रहने वाले हैं या नहीं इस बारे में कहा नहीं जा सकता. क्योंकि मकान मालिक के पास उनसे जुड़े कोई दस्तावेज नहीं हैं. न ही उनकी कोई फोटो है और न ही कोई आईडी. ऐसे में उनके हुलिए के आधार पर पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी उन दोनों के बारे में अलर्ट कर दिया गया है.

जिले भर में करवाई नाकाबंदी

घटना की सूचना मिलते ही तलवाड़ा थाना प्रभारी राजनदीप कौर मौके पर पहुंची . साथ ही परिजनों से बातचीत के आधार पर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद दंपति की तलाश के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई. साथ ही जिला पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा है.

यह भी पढ़ें:  Rajsamand: गणगौर महोत्सव  के दौरान युवक को घोड़े ने मारी लात , video देख हर कोई हुआ हैरान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close