विज्ञापन

Rajsamand: गणगौर महोत्सव के दौरान युवक को घोड़े ने मारी लात, Video देख हर कोई हुआ हैरान

Rajasthan News: राजसमंद में गणगौर की शोभायात्रा में एक बेकाबू घोड़े ने आगे जाते हुए पीछे वीडियो बना रहे युवक के चेहरे पर जोरदार लात मार दी.

Rajsamand: गणगौर महोत्सव के दौरान युवक को घोड़े ने मारी लात, Video देख हर कोई हुआ हैरान
घोड़े ने युवक को मारी लात

Rajsamand Viral Video: राजसमंद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को घोड़े ने जोरदार लात मारी है. दरअसल, यह वीडियो कांकरोली के तेली बाजार का है, जहां त्यौहार के चलते काफी भीड़ जमा थी. यहां नगर परिषद की ओर से पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. जैसे ही गणगौर की शोभायात्रा वहां से गुजरी, एक बेकाबू घोड़े ने आगे जाते हुए पीछे वीडियो बना रहे युवक के चेहरे पर जोरदार लात मार दी. युवक को घोड़े की दुल्लती इतनी जोरदार  लगी की उसकी गर्दन और जबड़े में गंभीर चोटें आईं और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. युवक को आरके जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. आयोजन देखने आए लोगों ने नगर परिषद् पर आरोप लगाया कि महोत्सव देखने आए लोगों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. सवारी के रूट पर डंडे और रस्सियों की भी व्यवस्था नहीं थी, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. नतीजतन भीड़ को देखकर घोड़ा बेकाबू हो गया, जिससे यह हादसा हो गया.

स्थानीय लोगों ने जताई कड़ी नाराजगी 

वहां आए लोगों ने बताया कि पिछले तीन सालों से गणगौर के जुलूस में इसी तरह की अव्यवस्था देखने को मिल रही है. लोग अपने स्तर पर घोड़े किराए पर लेकर जुलूस में शामिल होते हैं, जिससे नगर परिषद को राजस्व का नुकसान होता है और व्यवस्था बिगड़ती है. इसलिए इस बार स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने मांग की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में उचित व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Kota News: कोटा में युवक को पेड़ से बांधकर 1 घंटे तक बेल्ट से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close