विज्ञापन

IIFA 2025: जैसलमेर की तंग गलियों में दौड़ती-भागती नजर आईं अभिनेत्री निम्रत कौर, क्लू की मदद से खोज निकाला 'खजाना'

IIFA Treasure Hunt in Jaisalmer: इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार 'ट्रेजर हंट' राजस्थान में कर रही है. राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ट्रेजर हंट गेम रखा गया है.

IIFA 2025: जैसलमेर की तंग गलियों में दौड़ती-भागती नजर आईं अभिनेत्री निम्रत कौर, क्लू की मदद से खोज निकाला 'खजाना'
जैसलमेर में अभिनेत्री निम्रत कौर.

Rajasthan News: राजस्थान की धरती पर पहली बार आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards 2025) का आयोजन होने जा रहा है. 8 व 9 मार्च को जयपुर में होने वाले इस प्रोग्राम से पहले, अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए, जैसलमेर सहित 6 शहरों में ट्रेजर हंट (Treasure Hunt) रखा गया है. जैसलमेर में ट्रेजर हंट के तहत फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर (Nimrat Kaur) और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करीना बेदी पटवा हवेली के बाजार में छुपाए गए उनके इनविटेशन कार्ड को ढूंढने पहुंचीं हैं, जो उन्हें एक दुकान पर मिल गया. 

ऐसे हुई शूटिंग की शुरुआत

बॉलीवुड सेलिब्रिटी निम्रत कौर व इंफ्लुएंसर करीना बेदी की जोड़ी को अपने-अपने आईफा अवॉर्ड्स के कार्ड को ढूंढने का टास्क दिया गया. इसके लिए इन्हें कुछ क्लू भी दिए गए. क्लू के माध्यम से निम्रत कौर व करीना बेदी ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्ड ढूंढ़ लिए. मंगलवार सुबह पटवा हवेली से शूटिंग शुरू हुई. इस दौरान निम्रत कौर क्लू के माध्यम से अपने कार्ड को ढूंढने के लिए करीना बेदी के साथ पटवा हवेली पहुंचीं. पटवा हवेली के आगे कौर ने कई जगहों पर कार्ड ढूंढ़ा. लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली. इसके बाद पटवा हवेली के सामने के दुकान पर निम्रत कौर पहुंची. यहां पर दुकान के बाद स्टॉल पर रखी कुछ बुक्स को देखने लगी. इस दौरान उन्हें एक बुक मिली. जिस पर आईफा लिखा हुआ था. जब उसने बुक को हाथ में लिया तो पता चला की यह एक बॉक्स है. निम्रत कौर ने बॉक्स को खोलकर देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कौर ने उसे पढ़ा. उसके बाद करीना बेदी को गले से लगाया.

Nimrat Kaur

यह है उद्देश्य

जयपुर में पहली बार 8-9 मार्च को आईफा अवार्ड्स का आयोजन होने जा रहा है. आईफा अवॉड्स को प्रमोट करने व राजस्थान की संस्कृति, कला व सौंदर्य को विश्व पटल तक पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार, पर्यटन विभाग व आईफा द्वारा प्रदेश के कुछ शहरों में सेलिब्रिटी से छोटी सी फिल्म की शूटिंग करवाई जा रही है. पटवा हवेली व लखमणा के धोरों पर दृश्य फिल्माएं गए. इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवॉर्ड्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार 'ट्रेजर हंट' राजस्थान में कर रही है. राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ट्रेजर हंट गेम रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में आयोजित होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा शो, नए अंदाज में नजर आएगी पिंक सिटी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close