विज्ञापन

"तलाक नहीं हुआ है हमारा, अब भी पति-पत्नी हैं" - एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो का आया बयान

A R Rahman: पिछले साल नवंबर में एआर रहमान के अपनी पत्नी सायरा बानु से अलग होने की ख़बर से उनके प्रशंसक हैरान रह गए थे.

"तलाक नहीं हुआ है हमारा, अब भी पति-पत्नी हैं" -  एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो का आया बयान
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एआर रहमान और सायरा बानो की तस्वीर

AR Rahman's wife Saira Banu: मशहूर संगीतकार एआर रहमान की तबीयत पिछले दिनों ख़राब हो गई थी. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार रात (15 मार्च) को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. रविवार (16 मार्च) को डॉक्टरों ने रहमान को डिस्चार्ज कर दिया. लेकिन, उनकी सेहत को लेकर आईं इन ख़बरों के बीच एआर रहमान (A R Rahman) से अलग हुईं उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के एक संदेश की बड़ी चर्चा हो रही है. सायरा ने इस संदेश में एआर रहमान के सेहतमंद होने की दुआ के साथ उनके प्रशंसकों से एक आग्रह किया है. उन्होंने उनसे कहा है कि वो कृपया उन्हें "पूर्व पत्नी" कहकर संबोधित ना करें.

सायरा बानो ने एक वॉयस नोट में कहा है - "अस्सलामुअलैकुम. मैं उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआ करती हूं. मुझे खबर मिली कि उन्हें सीने में दर्द है और उनकी एंजियोग्राफी की गई है, और अल्लाह की नेमत से अब वह ठीक हैं, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं, बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि मैं पिछले दो सालों से ठीक महसूस नहीं कर रही थी, और मैं उन्हें बहुत अधिक तनाव नहीं देना चाहती थी. लेकिन कृपया 'पूर्व पत्नी' न कहें. बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उसके साथ हैं और मैं सभी से, खासकर उसके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि कृपया उन्हें बहुत ज़्यादा तनाव ना दें और उनका ध्यान रखें. शुक्रिया, अल्लाह हाफिज़".

"बात सिर्फ इतनी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि मैं पिछले दो सालों से ठीक महसूस नहीं कर रही थी, और मैं उन्हें बहुत अधिक तनाव नहीं देना चाहती थी. लेकिन कृपया 'पूर्व पत्नी' न कहें." - सायरा बानो

रोज़ा रखने से तबीयत हुई ख़राब

चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि एआर रहमान रविवार सुबह डिहाइड्रेशन के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल आए थे. नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. रहमान के बेटे एआर अमीन ने भी बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं. अमीन ने अपने पिता के प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताया.

एआर रहमान के प्रवक्ता ने एनडीटीवी को बताया था कि रहमान को रोज़े की वजह से डीहाइड्रेशन हो गया था.  प्रवक्ता ने एनडीटीवी को बताया, "वह लंदन से लौटे और अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए वह कल रात (15 मार्च) जांच के लिए अस्पताल गए. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा डीहाइड्रेशन से हुआ क्योंकि वह रमजान के दौरान रोज़ा कर रहे हैं."

एआर रहमान का परिवार

पिछले साल नवंबर में एआर रहमान के अपनी पत्नी सायरा बानु से अलग होने की ख़बर से उनके प्रशंसक हैरान रह गए थे. रहमान और उनकी पत्नी ने अपने वकीलों के ज़रिए अलग होने की घोषणा की थी. दोनों 29 साल से विवाहित थे और उनके दो बेटियां और एक बेटा हैं.

ये भी पढ़ें-: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, जानें डॉक्टर ने क्या बताई वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close