
Rajasthan News: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान सीने में दर्द के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. वहीं अब उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. रहमान को रविवार सुबह डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
नियमित जांच के बाद दे दी छुट्टी
अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि एआर रहमान रविवार सुबह डिहाइड्रेशन के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल आए. नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. उनके बेटे एआर अमीन ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. अमीन ने बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं.
सीएम एमके स्टालिन ने प्रशंसकों को किया आश्वस्त
इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स हैंडल पर एआर रहमान के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी. स्टालिन ने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह ठीक हैं. एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर स्टालिन ने रहमान के 'ठीक' होने की पुष्टि करते हुए लिखा, “जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान की तबियत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली! डॉक्टर्स ने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे.”
पत्नी से तलाक की चली थी चर्चा
एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. नवंबर 2024 में उनकी पत्नी सायरा बानो की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था. जिसे उन्होंने 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा.
यह भी पढ़ें- AR Rahman: मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती