विज्ञापन

उदयपुर की सड़कों पर धक-धक गर्ल माधुरी ने दौड़ाई McLaren 750, फैंस की अटक गई नजर

Rajasthan: उदयपुर हमेशा से ही पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा जगह रही है. माधुरी दीक्षित के यहां आने से शहर की रौनक और बढ़ गई है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं.

उदयपुर की सड़कों पर धक-धक गर्ल माधुरी ने दौड़ाई  McLaren 750, फैंस की अटक गई नजर
माधुरी दीक्षित अपनी मैकलारेन 750 के साथ

Madhuri Dixit In Udaipur: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में उदयपुर की सड़कों पर अपनी मौजूदगी से सनसनी मचा दी है. यहां वह एक शानदार मैकलारेन 750 स्पोर्ट्स कार की सवारी करती नजर आईं. माधुरी का यह अंदाज उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. मौका था मैकलारेन के जरिए आयोजित सेलिब्रेशन ड्राइव का, जिसके लिए माधुरी दीक्षित यहां आई थीं.

कहां से कहां तक किया सफर 

इस सेलिब्रेशन ड्राइव को उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर तक आयोजित गया गया था. इसकी शुरुआत सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक से की गई थी. इस ड्राइव को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी मैकलारेन 750 के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. इसमें मैकलारेन की अन्य शानदार लग्जरी कारें भी शामिल थीं, जिनमें 720, जीटी, आर्टुरा और दुर्लभ मॉडल 750एस 60वीं वर्षगांठ संस्करण शामिल है, जिसे केवल साठ इकाइयों में बनाया गया है.

मैकलारेन लग्जरी कार्स

मैकलारेन लग्जरी कार्स
Photo Credit: NDTV

मैकलारेन 750: स्पीड और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

मैकलारेन 750 एक बेहद शक्तिशाली और आकर्षक स्पोर्ट्स कार है. इसकी दमदार इंजन और एयरोडायनामिक डिजाइन इसे सड़कों का राजा बनाती है. माधुरी दीक्षित इस कार में सवार होकर बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लग रही थीं. माधुरी के अलवा इसमें 11 मैकलारेन मालिकों ने भी शिरकत की. 

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ माधुरी दीक्षित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ माधुरी दीक्षित
Photo Credit: NDTV

व्हाइट  कॉर्ड सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थी

माधुरी दीक्षित की शानदार कार और स्टाइलिश लुक ने उनके सभी चाहने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जब वह कार चला रही थीं, तो उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे. व्हाइट कॉर्ड सेट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.इसके साथ ही उन्होंने ड्राइव पूरी करने के बाद   पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से लग्जरी कारों के प्रति अपने जुनून के बारे में बात की. आपको बता दें कि यह ड्राइव मैकलारेन लग्जरी कार कंपनी द्वारा भारत में 50 से अधिक कारों की बिक्री का जश्न था.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगना है तो यहां से लें Tricolour outfit Ideas, कार्यक्रम में लग जाएंगे चार चांद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close