Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगना है तो यहां से लें Tricolour outfit Ideas, कार्यक्रम में लग जाएंगे चार चांद
Republic Day Tricolour outfit Ideas: गणतंत्र दिवस भारत के लिए एक विशेष दिन है. इस दिन हम देश की आजादी और लोकतंत्र का जश्न मनाते हैं. इस खास मौके पर तिरंगे के रंगों में सजना और संवरना एक परंपरा सी बन गई है. अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस पर कुछ खास पहनना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं. जो आपको ऑफिस , घर या सोशल गेदरिंग में चार चांद लग जाएंगे.
-
चूडीदार सफेद कुर्ता के साथ तिरंगा दुपट्टा: ऑफिस में गणतंत्र दिवस के मौके पर आप मार्केट से कोई भी सफेद कुर्ता लेकर उसके साथ लैगिंग्स को पेयर कर सकती हैं. इस व्हाइट कलर के सूट के संग आप ट्राई कलर दुपट्टा परफेक्ट लुक देगा. इस सूट में आप एक देशभक्ति के रंग से सराबोर नजर आएगी.
-
यदि आपको सिंपल और क्लासी लुक का कॉम्बिनेशन चाहिए, तो आप क्रेप फैब्रिक ग्रीन कलर का प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं.इस प्लेन सूट के कुर्ते के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की ब्रॉड लेस लगी हुई है. जबकि दुपट्टा और प्लाजो प्लेन है. ऐसे में आप इस लुक को गणतंत्र दिवस पर ऑफिस में रीक्रिएट कर सकती हैं.