विज्ञापन
Story ProgressBack

Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली से पहले रेलवे ने रद्द कर दी कई ट्रेंनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Diwali 2023: दिवाली और छठ से पहले भारतीय रेलवे ने 4 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इसके अलावा 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. जबकि 4 ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी गई है.

Read Time: 4 min
Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली से पहले रेलवे ने रद्द कर दी कई ट्रेंनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

IRCTC News: सर्दियों का मौसम अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ है और ना ही घने कोहरे का मौसम है, परंतु सर्दी की दस्तक देने के साथ ही रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत का दौर भी शुरू हो गया है. भारतीय रेलवे ने सर्दी के मौसम में कोहरा छाने की आशंका को देखते हुए एक महीने पहले ही कई रेलों को रद्द करने की घोषणा की है. इन रेलों में श्रीगंगानगर अम्बाला रेल भी शामिल है.

श्रीगंगानगर-अम्बाला ट्रेन रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, कोहरे की आंशका के चलते श्रीगंगानगर अम्बाला रेल को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द करने की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर अंबाला प्रतिदिन रेल सेवा और गाड़ी संख्या 14525 अंबाला श्रीगंगानगर प्रतिदिन रेल सेवा के 91-91 ट्रिप 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेंगे. इन रेलों के अलावा कई रेल ऐसी है जिनके फेरों में कटौती की गई है. रेलवे द्वारा जहां घने कोहरे की आशंका को देखते हुए गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है, उसे संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में रेलवे कई और गाड़ियों को भी रद्द या आंशिक रद्द कर सकता है.

यात्रियों को होगी परेशानी

सर्दियों के मौसम में संभावित कोहरे के चलते यात्री रेल का सफर प्राथमिकता से करते हैं. ऐसे में रेल रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी होगी. बता दे कि रेलवे द्वारा कोहरे को देखते हुए रेल संचालन के लिए इंजन में फाग सेफ डिवाइस लगाया जाता है. जीपीएस सिस्टम पर आधारित यह उपकरण लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है, जिससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं. इस पर रेलवे द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या रेलवे को अपने उपकरणों पर विश्वास नहीं है जो रेल रद्द करने की घोषणा कर दी जाती है.

ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

1. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 01.12.23 से 29.02.24 तक (91 ट्रिप) रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर- अम्बाला प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 01.12.23 से 29.02.24 तक (91 ट्रिप) रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरू, शनि) रेलसेवा दिनांक 02.12.23 से 29.02.24 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा दिनांक 03.12.23 से 01.03.24 तक (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेल सवाएं

1. गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.12.23 से 29.02.24 तक कानपुर सेट्रल स्टेशन तक ही संचालित होगी. यानी अर्थात यह रेलसेवा कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14723, प्रयागराज-भिवानी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 से 01.03.24 तक कानपुर सेट्रल से संचालित होगी. अर्थात यह रेलसेवा प्रयागराज-कानपुर सेट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेल सेवाओं के फेरों में कमी

1. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 से 29.02.24 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार (39 ट्रिप) रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03.12.23 से 01.03.24 तक प्रत्येक बुधवार,  शुक्रवार एवं रविवार (39 ट्रिप) रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ (प्रतिदिन)  एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.12.23 से 24.02.24 तक प्रत्येक शनिवार (13 ट्रिप) रद्द रहेगी. 

4. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.12.23 से 27.02.24 तक प्रत्येक मंगलवार (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close