विज्ञापन

Pankaj Dheer Passed Away: 'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

Pankaj Dheer Dies at 68: 'महाभारत' के कर्ण (पंकज धीर) का 68 की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है.

Pankaj Dheer Passed Away: 'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग
'महाभारत' के कर्ण का निधन: दिग्गज अभिनेता पंकज धीर 68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग
NDTV Reporter

Bollywood News: भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. बी आर चोपड़ा के प्रतिष्ठित धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाने वाले और फैंटेसी ड्रामा 'चंद्रकांता' में राजा शिवदत्त के किरदार से प्रसिद्धि पाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. फिल्म निर्माता और पंकज धीर के करीबी दोस्त अशोक पंडित ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया, 'आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से उन्हें लगातार अस्पताल आना-जाना पड़ रहा था.' उनका अंतिम संस्कार आज बाद में किया जाएगा. पंकज धीर के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

महाभारत के 'कर्ण' ने दी थी पहचान

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले पंकज धीर ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1988 में मिली, जब उन्हें हिंदू महाकाव्य 'महाभारत' के छोटे पर्दे के रूपांतरण में कर्ण की ऐतिहासिक भूमिका के लिए चुना गया. 'महाभारत' की अपार लोकप्रियता के कारण पंकज धीर घर-घर में पहचाने जाने लगे. कर्ण के रूप में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी. इस सीरियल के बाद उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई और उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'सड़क', 'सनम बेवफा' और 'आशिक आवारा' जैसी फिल्में शामिल हैं.

'चंद्रकांता' के 'शिवदत्त' के रूप में भी छा गए

पंकज धीर के करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव 1994 से 1996 के बीच आया, जब उन्होंने टीवी सीरीज 'चंद्रकांता' में अभिनय किया. देवकी नंदन खत्री के 1888 के उपन्यास पर आधारित इस फैंटेसी ड्रामा में उन्होंने काल्पनिक राज्य चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त का लोकप्रिय किरदार निभाया. उनके इस नेगेटिव लेकिन दमदार रोल को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

धीर की उल्लेखनीय फिल्मों में बॉबी देओल की 'सोल्जर', शाहरुख खान की 'बादशाह', अक्षय कुमार की 'अंदाज़' और अजय देवगन की 'जमीन' और 'टार्जन' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 2000 के दशक के उत्तरार्ध में, पंकज धीर ने 'तीन बहुरानियां', 'राजा की आएगी बारात' और 'ससुराल सिमर का' जैसे कई दैनिक धारावाहिकों में भी काम किया. अपने लंबे करियर में उन्होंने टेलीविजन और सिनेमा दोनों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

परिवार में पत्नी और अभिनेता बेटा

पंकज धीर अपने पीछे पत्नी अनिता धीर और बेटे निकितिन धीर को छोड़ गए हैं, जो खुद भी एक जाने-माने अभिनेता हैं और 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदारों के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता का निधन मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, और उनके निभाए किरदार दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. अंतिम संस्कार आज बाद में किया जाएगा, जिसमें फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close