Taapsee Pannu in Rajasthan: राजस्थान की ऐतिहासिक हवेलियों के लिए मशहूर शेखावाटी एक बार फिर बॉलीवुड के रंग में रंग गई है. इन दिनों बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) झुंझुनूं के नवलगढ़ और मंडावा की गलियों में अपनी अगली फिल्म 'घूंघट' के लिए मरूधरा की सुनहली रेत पर शूटिंग कर रही हैं.
खाकी में बुलेट दौड़ाती नजर आई तापसी
फिल्म'घूंघट' की शूटिंग जिले के नवलगढ़ और मंडावा में हो रही है. इसके लिए एक स्कूल में फिल्म का सेट तैयार किया गया है. इसमें तापसी एक जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाली हैं . खाकी में तापसी का सख्त और दमदार अंदाज देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया. इतना ही नहीं, जब तापसी बुलेट दौड़ाती हुई कैमरे के सामने आईं, तो उनका स्वैग चर्चा का विषय बन गया.
परंपरा और बदलाव की कहानी
अनुपम सिन्हा और मकबूल खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तापसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. जनवरी 2026 में शुरू हुई इस फिल्म की कहानी समाज की 'घूंघट प्रथा' और उससे जुड़ी चुनौतियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. स्थानीय लोगों के लिए यह किसी उत्सव से कम नहीं है. अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए शूटिंग सेट के बाहर भारी भीड़ उमड़ रही है.
OTT पर मचेगा धमाल
मिली जानकारी के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को बड़े पर्दे के बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी में हैं, ताकि यह कहानी देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंच सके. मंडावा और नवलगढ़ की लोकेशन पर हो रही इस शूटिंग ने एक बार फिर शेखावाटी को बॉलीवुड के नक्शे पर मजबूती से चमका दिया है. इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के सिनेमा प्रेमियों को भी अपनी माटी की कहानियों को वैश्विक स्तर पर देखने का मौका मिलेगा.