विज्ञापन

Rajasthan Winter: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, 16 जिलों में जारी डबल अलर्ट

Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर , भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा शामिल है.

Rajasthan Winter: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, 16 जिलों में जारी डबल अलर्ट
Rajasthan Weather
NDTV

Today weather Update: उत्तर भारत में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि गुरुवार को तो ठिठुरन और भी बढ़ गई.राजस्थान की बात करें तो वहां कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आलम यह है कि विजिबिलिटी (दृश्यता) गिरकर 30 मीटर से भी कम रह गई, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.कोहरे की मार रेल यातायात पर भी पड़ी है, कई ट्रेनें अपने तय समय से एक से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

स्कूलों के समय में बदलाव और छुट्टियां

भीषण सर्दी को देखते हुए राजस्थान के 27 जिलों में गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी रखी गई. वहीं, जोधपुर में प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया है, ताकि बच्चों को सुबह की जानलेवा ठंड से बचाया जा सके.

 जयपुर में खिली धूप से राहत मामूली

राजधानी जयपुर के लिए गुरुवार की सुबह थोड़ी राहत भरी रही. दो दिन बाद खिली धूप ने लोगों को सुकून तो दिया, लेकिन सर्द हवाओं का जोर अब भी बरकरार है. जयपुर में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

शुक्रवार को 16 जिलों में येलो अलर्ट

 मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 16 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर , भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा शामिल है.

क्या होता है शीत दिवस

 मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह स्थिति तब मानी जाती है जब दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाए.

कहां कितनी रही ठंड?

मौसम विभाग को डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में घना से अतिघना कोहरा व अतिशीतदिन (Severe Cold day) दर्ज किया गया है. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी, झुंझुनू में 11.8 डिग्री (सामान्य से 8.1 डिग्री कम) दर्ज. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 12 से 25 डिग्री के मध्य दर्ज किए गए है. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 5.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.3 डिग्री, अलवर में 6.1 डिग्री, जयपुर में 6.2 डिग्री, पिलानी में 6.9 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, कोटा में 7.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.6 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जोधपुर में 8.9 डिग्री, माउंट आबू में 3.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, बीकानेर में 7.2 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 6.8 डिग्री, जालौर में 8.2, सिरोही में 4.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 8.4 डिग्री, दौसा में 7.9 डिग्री और झुंझुनूं में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

 आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, राहत की उम्मीद कम है क्योंकि अगले 2-3 दिनों में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में पारा 1 से 2 डिग्री और गिर सकता है. इसका मतलब है कि आने वाले कुछ दिन सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर का सितम जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में पुलिस की दबंगई, कांग्रेस पार्षद के घर में घुसकर परिवार से मारपीट और लूट का आरोप 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close