विज्ञापन

UPSC Topper Shakti Dubey: पिछली बार 12 नंबर से फेल हुई शक्ति दुबे ने UPSC में कैसे किया टॉप, मजेदार है कहानी

UPSC Topper 2024 Shakti Dubey: शक्ति दुबे के पिता ने बताया कि पिछली साल इंटरव्यू तक गई, पर नहीं हो पाया. ऊपर वाले की टॉप करने की कृपा थी. वह दिल्ली में है और कल घर आएगी.

UPSC Topper Shakti Dubey: पिछली बार 12 नंबर से फेल हुई शक्ति दुबे ने UPSC में कैसे किया टॉप, मजेदार है कहानी
पिछली बार 12 नंबर से फेल हुई शक्ति दुबे ने UPSC में कैसे किया टॉप

UPSC CSE Final Result 2024: मंगलवार (22 अप्रैल) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार कुल 1009 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे (UPSC Topper Shakti Dubey) इस बार यूपीएससी टॉपर बनीं हैं. शक्ति दुबे ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर यूपीएससी की परीक्षा पास कर पूरे देश में टॉप किया है. 

लिस्ट देख घबराई शक्ति

यूपीएससी टॉप (UPSC Topper) करने पर शक्ति दुबे ने कहा कि ये मेरी काफी सालों की मेहनत है. जैसे ही रिजल्ट आया तो सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया, उसके बाद मम्मी को कॉल किया. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. मैं लिस्ट देखकर काफी घबराई हुई थी कि लिस्ट सही है या गलत. कुछ देर में इंस्टिट्यूट से मेरे पास कॉल आया और उन लोगों ने बताया कि हमने रोल नंबर क्रॉस चेक किया है, लिस्ट सही है.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछली 12 नंबर से हुईं थी फेल

शक्ति पिछले साल इंटरव्यू तक गईं. हालांकि, कट ऑफ से 12 नंबर से चूक गई और यूपीएससी परीक्षा में फेल हो गईं थी. शक्ति ने कहा कि मेरे भाई ने भविष्यवाणी की थी कि मैं टॉप करूंगी. इसके बाद वह हिम्मत नहीं हारीं और इस बार यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में टॉप कर दिया. बड़ी बात है कि शक्ति दुबे ने पांचवी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. 

UPSC Topper शक्ति के पिता देवेंद्र कुमार दुबे कहा कि उसकी पढ़ाई में मैंने जो भूमिका निभाई, वह सिर्फ उसकी हर जरूरत को पूरा करना था. बाकी सब उसकी मेहनत और भगवान का आशीर्वाद था. उसकी मेहनत का फल आज हमको देखने को मिल रहा है, हम बहुत ही खुश हैं. पिछली साल इंटरव्यू तक गई, पर नहीं हो पाया.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस विभाग में हैं शक्ति के पिता

ऊपर वाले की टॉप करने की कृपा थी. शक्ति दुबे बहुत ही शांत स्वभाव की है. वह अपना हर काम बड़ी लगन के साथ करती थी. मैं पुलिस विभाग में हूं, इसलिए मैं ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था. मेरी पत्नी ने उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. उनकी मां प्रेमा दुबे ने बताया कि महादेव के आशीर्वाद से ही वह यह रैंक हासिल कर पाई है. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. उसने दिन-रात पढ़ाई की है. वह दिल्ली में है और कल घर आएगी.

यह भी पढे़ं- 

UPSC Result 2024: बाड़मेर के 4 युवाओं ने पास की UPSC परीक्षा, देखें सबके नाम

UPSC Result 2024: दौसा कलेक्टर के छोटे भाई ने पास की UPSC की परीक्षा, ओसियां के त्रिलोक सिंह को मिला 20वां रैंक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close