
UPSC CSE Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार (22 अप्रैल) को सिविल सेवा परीक्षा ( 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देश में पहली रैंक हासिल की है. वहीं, हर्षिता गोयल ने दूसरे तो डोंगरे अर्चित पराग तीसरे नंबर पर रहे हैं. यूपीएससी के सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. इनमें सामान्य वर्ग के 335, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी के 87 अभ्यर्थी हैं. आज जारी हुए यूपीएससी के रिजल्ट में राजस्थान के भी कई अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है.
बाड़मेर से 4 कैंडिडेट्स सफल
अब तक की जानकारी के मुताबिक, रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के धोरों से निकले 4 युवाओं ने यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफल होने वाले चार युवाओं में सुख राम भूंकर, बाड़मेर शहर के तन्मय मेघवाल, शिव कस्बे के लोकेंद्र कुमार और आकडली के खेतदान चारण का नाम शामिल है.
ये 4 युवाओं ने पास की परीक्षा
शिव उपखंड क्षेत्र के भियाड गांव के निवासी सुखराम भूंकर ने 443वीं रैंक हासिल की है. वहीं, तन्मय मेघवाल ने 832वीं रैंक, शिव कस्बे के लोकेंद्र कुमार ने 954वीं रैंक और आकडली के खेतदान चारण को 649वीं रैंक मिली है. 832वीं रैंक हासिल करने वाले तन्मय मेघवाल के पिता ने एनडीटीवी की टीम से बताया कि तन्मय ने 5वें प्रयास में परीक्षा पास की है.
मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का बेटा सफल
इससे पहले 4 बार मिली असफलताओं से हार नहीं मानी. परिवार भी हमेशा से उनके साथ खड़ा रहा है. तन्मय ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने 10-12 घंटे की पढ़ाई की है. इस सफलता का श्रेय तन्मय अपने पिता को देते हैं. तन्मय के पिता बाड़मेर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट हैं.
देखें UPSC में सफल कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट
FR-CSM-2024-Engl-220425 (1) by jha15sachin
यह भी पढे़ं-