
UPSC CSE Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार (22 अप्रैल) को सिविल सर्विस 2024 (CSE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही पहले रैंक यानी टॉपर का भी नाम घोषित हो चुका है. बताया जा रहा है कि पहले स्थान पर शक्ति दुबे हैं. जो सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में पहला स्थान पाया है. जबकि दूसरा स्थान हर्षिता गोयल को मिला है, वहीं तीसरा स्थान अर्चित पराग को मिला हैं.
बता दें यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 के फाइनल परिणाम में 1009 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है. जिन्हें अलग-अलग रैंक प्राप्त हुए हैं. वहीं रैंक के मुताबिक उन्हें विकल्प के अनुसार विभाग दिया जाएगा.
UPSC CSE रिजल्ट के टॉप 10 उम्मीदवार
- शक्ति दुबे
- हर्षिता गोयल
- डोंगरे अर्चित पराग
- शाह मार्गी चिराग
- आकाश गर्ग
- कोमल पुनिया
- आयुषी बंसल,
- राज कृष्ण झा
- आदित्य विक्रम अग्रवाल
- मयंक त्रिपाठी
9.9 लाख लोगों ने किया था आवेदन
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024, 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जबकि परीक्षा के समय 5,83,213 उम्मीदवार उपस्थित हुए. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए, जो सितंबर 2024 में आयोजित हुई थी. 14 हजार में केवल 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए थे. जिसमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा रिकंबडेड किया गया है.
बता दें, साल 2024 के वैकेंसी के जरिए टोटल 1132 पदों को भरा जाएगा. जिसमें IAS के लिए 180 पद हैं, उसमें से 73 पद ही अनारक्षित हैं. 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. वहीं IPS की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं. 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं. IFS के लिए 55 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 23 पद अनारक्षित है और बाकि के पद आरक्षित रखें गए हैं.
1009 सफल उम्मीदवार
FR-CSM-2024-Engl-220425 by pulkitm on Scribd
यह भी पढ़ेंः Kota Suicide: 'NEET का प्रेशर नहीं है...' सुसाइड नोट लिखकर कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या