विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2025

UPSC Result 2024: सपोटरा से 2 युवाओं का यूपीएससी में चयन, ग्रामीण बोले- बाबा क्षेत्रपाल की कृपा से गांव में आई खुशी

Rajasthan: UPSC में चयनित प्रशांत के पिता धर्मु मीना फौजी हैं, जबकि विकास के पिता मोहर सिंह शिक्षक हैं.

UPSC Result 2024: सपोटरा से 2 युवाओं का यूपीएससी में चयन, ग्रामीण बोले- बाबा क्षेत्रपाल की कृपा से गांव में आई खुशी

UPSC Result: सपोटरा के मामचारी गांव के प्रशांत मीना और जनकपुर (डाबरा) के विकास कुमार मीना का यूपीएससी- 2024 में चयन हुआ. प्रशांत के पिता धर्मु मीना फौजी हैं, जबकि विकास के पिता मोहर सिंह शिक्षक हैं. दोनों कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी के लिए चयनित हो गए हैं. प्रशांत ने 12वीं के बाद IIT खड़गपुर में सिविल ब्रांच में दाखिला लिया, फिर सेल्फ स्टडी से परीक्षा पास की. प्रशांत मीना के पिता धर्मु ने बताया कि वह 10वीं कक्षा में था, तब हादसे का शिकार हो गया था. वह अपनी बहन के साथ पर जा रहा था और एक्सीडेंट हो गया. उसकी हालत बड़ी नाजुक हो गई थी. हालांकि उसने इस चोट को भूलाकर 12वीं कक्षा के बाद पहले प्रयास में IIT खड़गपुर की सिविल ब्रांच में जगह बनाई. इसके बाद सेल्फ स्टडी से UPSC पास किया. 

जनकपुर के रहने वाले विकास के पिता हैं शिक्षक

विकास कुमार मीना जनकपुर (डाबरा) के निवासी हैं. उनके पिता मोहर सिंह शिक्षक हैं. मोहर सिंह इस सफलता को बाबा क्षेत्रपाल की कृपा का फल मानते हैं. पिता मोहर सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र एवं परिवार पर बाबा क्षेत्रपाल की कृपा है जिससे आज हमारे बच्चे का सिलेक्शन हुआ है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की फाइनल परीक्षा में बाबा के आशीर्वाद से विकास ने शानदार सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि सम्पूर्ण सपोटरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 

दोनों युवाओं की सफलता से गांव में खुशी का माहौल

दरअसल, सपोटरा क्षेत्र में विराजमान बाबा क्षेत्रपाल केवल आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की संस्कृति, शक्ति और समृद्धि के प्रतीक हैं. सपोटरा में दोनों युवाओं की सफलता से खुशी का माहौल है. ग्रामीणों का मानना है कि बाबा क्षेत्रपाल की कृपा और युवाओं की मेहनत से क्षेत्र की प्रतिभाएं ऊंचाइयां छू रही हैं. स्थानीय विधायक हंसराज बालोती ने भी दोनों युवाओं को बधाई दी.

यह भी पढ़ेंः कोचिंग सिटी कोटा की अनुश्री का कमाल, बिना कोचिंग किए हुईं कामयाब
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close