विज्ञापन

UPSC CSE Result 2024: दुकानदार का बेटा बना IPS, बामनवास के 3 युवाओं का IAS के लिए सिलेक्शन

UPSC Result 2024 Rajasthan Topper List: राजस्थान के 25 सूरमाओं ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इनमें IAS के लिए सिलेक्ट हुए तीन युवा बामनवास के हैं. वहीं IPS के लिए सिलेक्ट होने वाले मोहित मंगल गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं.

UPSC CSE Result 2024: दुकानदार का बेटा बना IPS,  बामनवास के 3 युवाओं का IAS के लिए सिलेक्शन
यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले राजकेश, रौनक और मोहित मंगल की तस्वीर.

Rajasthan News: गंगापुर सिटी और बामनवास के अट्ठाइसा क्षेत्र के 3 युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. बामनवास के शंकरपुरा गांव के रौनक मीणा ने 478वीं रैंक हासिल की है. उनका सिलेक्शन IAS के लिए हुआ है. वे आसाराम मीणा के पुत्र हैं. रौनक वर्तमान में गुजरात में कस्टम विभाग में अधिकारी हैं. रौनक ने जुनून, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम पाया है. उन्होंने साबित किया कि छोटे गांव से निकलकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं.

नीरज मीणा ने प्राप्त की 853वी रैंक

बामनवास के ही छोटे से गांव सिरसाली के नीरज मीणा ने 853वीं रैंक प्राप्त की है. उनका सिलेक्शन IAS के लिए हुआ है. वे रामकेश मीणा के पुत्र हैं. रामकेश मीणा ट्रेजरी में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त हैं. नीरज ने सादगी और संघर्ष के साथ यह सफलता पाई. कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनका चयन पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है.

राजकेश मीणा बने IAS अधिकारी

बामनवास के सुंदरी गांव के राजकेश मीणा ने भी IAS में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. वे ऋषिकेश मीणा के पुत्र हैं. राजकेश दिल्ली में एक्साइज विभाग में कार्यरत थे. निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से यह सफलता पाई. उनका सफर उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं.

दुकानदार का बेटा बना IPS

गंगापुर सिटी के मोहित मंगल ने यूपीएससी में 536वीं  रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. मोहित के पिता शहर में मोटर पार्ट्स की दुकान करते हैं. मोहित मंगल का सिलेक्शन IPS के लिए हुआ है.

इन तीनों युवाओं की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इन्होंने यह साबित किया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी युवा देश की सेवा कर सकता है. क्षेत्रवासियों ने इन युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं.

राजस्थान के 25 युवाओं का हुआ सिलेक्शन

बताते चलें कि संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का परिणाम 22 अप्रैल की दोपहर करीब ढाई बजे घोषित किया गया. इस परीक्षा के लिए 9.9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद सिविल सेवा परीक्षा में 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इस लिस्ट में राजस्थान के 25 सूरमा शामिल हैं, जिन्होंने सिविल सेवा 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे पहले साल 2023 के सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान से करीब दो दर्जन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 25 सूरमा UPSC CSE परीक्षा 2024 में हुए सफल, देखें लिस्ट और रैंक

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close