विज्ञापन

राजस्थान के 25 सूरमा UPSC CSE परीक्षा 2024 में हुए सफल, देखें लिस्ट और रैंक

राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, कोटपूतली, जोधपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं, जालोर, गंगापुर सिटी और जयपुर ग्रामीण जैसे स्थानों से युवाओं का सेलेक्शन UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में हुआ है.

राजस्थान के 25 सूरमा UPSC CSE परीक्षा 2024 में हुए सफल, देखें लिस्ट और रैंक

UPSC CSE Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा 2024 (UPSE CSE 2024) का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया है. इस परीक्षा के लिए तो 9.9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद सिविल सेवा परीक्षा में 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. वहीं इस सूची में राजस्थान के कई सूरमा शामिल हैं, जिन्होंने सिविल सेवा 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे पहले साल 2023 के सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान से करीब दो दर्जन उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी. इस बार भी राजस्थान के युवाओं ने UPSC के सिविल सेवा परीक्षा में अपना परचम लहरा कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, कोटपूतली, जोधपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं, जालोर, गंगापुर सिटी और जयपुर ग्रामीण जैसे स्थानों से युवाओं का सेलेक्शन UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में हुआ है. इन युवाओं का सेलेक्शन आगामी सिविल सेवा परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए बड़ी प्रेरणा है. क्योंकि इस परीक्षा में जो भी राजस्थान के उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्होंने कई प्रयासों के बाद सफलता हासिल की है. जबकि कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें पहले प्रयास में सफलता मिली है.

UPSC CSE Result 2024 में सफल राजस्थान के सूरमा

  1. आदित्य विक्रम अग्रवाल (झुंझुनूं)- 9वां रैंक
  2. त्रिलोक सिंह (जोधपुर)- 20वां रैंक
  3. ममता डूडी (जोधपुर)- 438वां रैंक
  4. रामभरोस सारण (जोधपुर)- 276वां रैंक
  5. रविन्द्र खोजा (जोधपुर)- 501वां रैंक
  6. उत्कर्ष यादव (कोटपूतली)- 32वां रैंक
  7. प्रज्ञा सैनी (जयपुर)- 367वां रैंक
  8. नम्रता जेफ (नीमकाथाना)- 743वां रैंक
  9. हरिओम पांडिया (बीकानेर)- 160वां रैंक
  10. सरला जाखड़ (बीकानेर)- 593वां रैंक
  11. ममता जोगी (बीकानेर)- 921वां रैंक
  12. ज्योति कुमावत (झुंझुनूं)- 433वां रैंक
  13. तन्मय मेघवाल (बाड़मेर)- 832वां रैंक
  14. सुख राम (बाड़मेर)- 448वां रैंक
  15. लोकेंद्र कुमार (बाड़मेर)- 954वां रैंक
  16. खेतदान चारण (बाड़मेर)- 689वां रैंक
  17. राहुल कुमार मीणा (दौसा)- 600वां रैंक
  18. दिनेश बेनीवाल (जालोर)- 265वां रैंक
  19. जितेंद्र पटेल (जालोर)- 361वां रैंक
  20. मोहित मंगल (गंगापुर सिटी)- 536वां रैंक
  21. मनु गर्ग (जयपुर)- 91वां रैंक
  22. मनोज महरिया (सीकर)- 504वां रैंक
  23. रेखा सियाक (सीकर)- 176वां रैंक
  24. अनुश्री साचन (कोटा)- 220वां रैंक
  25. रिदम कटारिया (जयपुर)- 370वां रैंक
Latest and Breaking News on NDTV

सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इस परिणाम में 180 उम्मीदवारों का आईएएस (IAS) पद के लिए चयन हुआ है. वहीं 55 उम्मीदवारों का चयन आईएफएस (IFS) पद और 147 उम्मीदवारों का चयन आईपीएस (IPS) पद के लिए हुआ है. जबकि आयोग ने सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 60 और ग्रुप बी सर्विस के लिए 142 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. 

यह भी पढ़ेंः UPSC Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस के रिजल्ट का ऐलान, जानें टॉप 10 और चेक करें परिणाम

यह भी पढ़ेंः UPSC Topper Shakti Dubey: पिछली बार 12 नंबर से फेल हुई शक्ति दुबे ने UPSC में कैसे किया टॉप, मजेदार है कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close