विज्ञापन

Christmas-2024: इन शानदार संदेशों के जरिए मनाएं प्रभु यीशु के जन्म की खुशी, दोस्तों और परिवार को अलग अंदाज में करें क्रिसमस विश

Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, चाहने वालों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप के जरिए ये शुभकामना संदेश भेजकर मैरी क्रिसमस कह सकते हैं.

Christmas-2024: इन शानदार संदेशों के जरिए मनाएं प्रभु यीशु के जन्म की खुशी, दोस्तों और परिवार को अलग अंदाज में करें क्रिसमस विश
Christmas 2024 wishes

Christmas 2024 wishes/quotes in hindi:  क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है, यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. समय के साथ इस फेस्टिवल ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है और पूरी दुनिया में इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म 4 से 6 ईसा पूर्व के बीच फिलिस्तीन के एक शहर बेथलहम में हुआ था.

ईसाइयों के बीच इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इसलिए इस समुदाय में इस दिन को काफी खुशी के साथ मनाया जाता है. इसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत 24 तारीख की रात से होती है, जिसे क्रिसमस ईव कहा जाता है. लेकिन त्योहार बड़े पैमाने पर मनाए जाने के कारण लोग अगले दिन यानी 25 दिसंबर को इस मौके पर चर्च जाते हैं, अपने घरों और क्रिसमस ट्री को सजाते हैं, केक काटते हैं. वैसे क्रिसमस के खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, चाहने वालों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप के जरिए ये शुभकामना संदेश भेजकर मैरी क्रिसमस कह सकते हैं.

जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स
जिंगल ऑल द वे
व्हॉट फन इट इस टू राइड
इन अ होर्स ओपन स्लेज

Merry Christmas 2024

ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

Merry Christmas 2024

 जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।

Merry Christmas 2024

इन अ वन हॉर्स ओपन स्ले
ओ द फ़ील्ड्स वी गो
लाफिंग आल दा वे
बैल्स ओन बॉब टेल्स रिंग
मेकिंग स्पिरिट्स ब्राइट

Merry Christmas 2024

फरिश्ता बनकर आएगा कोई 
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई
 क्रिसमस के इस खास दिन पर 
गिफ्ट  में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस!

Merry Christmas 2024

जिगल्स बैल जिंगल बैल
रीइडिंग ऑन दा से

Merry Christmas 2024

यह भी पढ़ें: Christmas 2024: 25 दिसंबर को ही क्यों मानते हैं क्रिसमस, जानें पूरी कहानी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close