Relationship Tips: पति की इन 5 आदतों से हर पत्नी को होती है चिढ़, आज ही करें ये बदलाव, वरना जिंदगी हो जाएगी मुश्किल

Relationship Advice: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और प्यार से भरा होता है. लेकिन समय बीतने के साथ कई बार दोनों में से एक पार्टनर को इस रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है, जिसके कारण रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Relationship Goals: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और प्यार की नाजुक डोर से बंधा होता है. रिश्ते में  एक खटास जन्मों के बंधन को टूटने में पल भर की देर भी नहीं लगाती. लेकिन कई बार इस बंधन में  एक को दूसरे की हरकतों से घुटन महसूस होने लगती है. और धीरे-धीरे ये रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. अक्सर पत्नियां अपने पतियों ( Husband Wife Relationship Goals) की कुछ हरकते देखते हुए उनसे ये शिकायत करती हैं कि वे उनमें दिलचस्पी खो रहे हैं. और वो इस रिश्ते को सिर्फ बच्चों, परिवार और समाज की वजह से आगे बढ़ा रहे हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो ये आपकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए खतरे की घंटी है जो आपके रिश्ते को बर्बाद होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती. 

तो चलिए जानते उन रैड फ्लैग को जो आपके रिश्ते को दीमक की तरह धीरे- धीरे चट करने में लगी हुई है.

Advertisement

बहस करना देते है छोड़

अगर आप किसी भी बात पर बहस करने लगते हैं और यह आपकी स्थायी आदत बन गई है तो यह बहुत नुकसान पहुंचाता है.क्योंकि आपकी इस आदत से तंग आकर एक निश्चित समय पर आपका पति आपसे बहस करना बंद कर देगा. यही कारण है कि वह अपने साथी के साथ रिश्ते में बने रहने में दिलचस्पी नहीं रखता है.

Advertisement

 हमेशा फोन पर रहना

अगर आपके पति घर आने के बाद भी फोन पर बिजी रहते हैं और पूछने पर काम का बहाना बनाते हैं तो समझ लीजिए कि आपके पार्टनर की आपके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने में रुचि खत्म हो रही है.

Advertisement

नहीं पूछता कोई सवाल

रिलेशनशिप में सवाल पूछना एक आम बात है. लेकिन अगर ये बातें बहुत ज्यादा बढ़ जाएं तो व्यक्ति रिश्ते के साथ-साथ पार्टनर से भी तंग आने लगता है.और वो हर मुद्दे पर सवाल पूछना बंद कर देता है.

 फोन या मैसेज को नजरअंदाज करना

पहले वह आपके कॉल और मैसेज देखते ही वे उनका जवाब दे देते थे. लेकिन अब समय बीतने के साथ-साथ उन्होंने आपके मैसेज और कॉल को अनदेखा करना शुरू कर दिया है. इससे आपको तुरंत पता चल जाता है कि आपके पति की आपमें रुचि खत्म हो रही है.

साथ समय बिताने से बचना

आपके पति पहले की तरह आपके साथ समय बिताने से कतराने लगे हैं. उन्हें आपके साथ समय बिताना बोरिंग लगने लगा है. आपके पति का यह व्यवहार आपके रिश्ते के खत्म होने का संकेत है.

हर बात शेयर करने से बचना

पहले वह अपने दिन की हर बात आपसे बड़ी आसानी से शेयर करता था, लेकिन अब धीरे-धीरे इन सब बातों से वह  खुद को दूर करने लगा है. वह आपसे कुछ भी शेयर करने से बचने लगा है, जिससे आपके रिश्ते खराब होने में देर नहीं लगेगी.

यह भी पढ़ें: Toxic Friendship: इन दोस्तों से रहे बचकर, वरना जहर से भी ज्यादा जहरीली बना देंगे आपकी जिंदगी

Topics mentioned in this article