विज्ञापन
Story ProgressBack

Happy International Yoga Day Wishes 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

योग दिवस के मौके पर लोगों और अपने प्रियजनों में जागरुकता के लिए आप उन्हें विशेष संदेश के साथ जागरुक कर सकते हैं. आप उन्हें योग दिवस की शुभकामनाएं देकर इसके फायदे बता सकते हैं.

Read Time: 2 mins
Happy International Yoga Day Wishes 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
Happy International Yoga Day 2024

Happy International Yoga Day Wishes 2024: पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इंटरनेशनल योग दिवस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसके बाद से हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में इसे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन योगाभ्यास किया जाता है. वहीं देश-विदेश में योगाभ्यास के लिए विशेष आयोजन किये जाते हैं. योग का हमारे जीवन में काफी अहम महत्व होता है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि यह शांत मन और प्रबल विचारों और एकाग्रता करने में मदद करता है.

योग करने के कई फायदे हैं इन्ही फायदों के लिए लोगों में जागरुकता के लिए योग दिवस मनाया जाता है. हर साल इंटरनेशनल योग दिवस को एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं योग दिवस 2024 के लिए थीम निर्धारित की गई है. इस बार योग दिवस का विषय है 'स्वयं और समाज के लिए योग'.

योग दिवस के मौके पर लोगों और अपने प्रियजनों में जागरुकता के लिए आप उन्हें विशेष संदेश के साथ जागरुक कर सकते हैं. आप उन्हें योग दिवस की शुभकामनाएं देकर इसके फायदे बता सकते हैं.

International Yoga Day Wishes, Quotes

1. रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
तो नियमित योगाभ्यास की डालें आदत
योग दिवस की शुभकामनाएं!

2. स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी. 
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

3. नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
योग दिवस की शुभकामनाएं!

4. योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

5. जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग,
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

6. योग है स्वास्थ्य के लिए क्रांति,
नियमित योग से जीवन में हो सुख शांति. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

7. वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ेंः Yoga Day 2024: 21 जून को योग दिवस पर राजस्थान में होंगे कई बड़े आयोजन, CM भजनलाल ने बैठक में दिए कई निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Bakrid 2024 Outfits: बकरीद पर चाहते हैं प्यारा लुक तो इन आउफिट से लें आइडियाज, चांद सी दिखेंगी हसीन
Happy International Yoga Day Wishes 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
If you want to maintain your glow even with increasing age, then take care of your skin like this
Next Article
बढ़ती उम्र में भी बरकरार रखना है निखार तो अपनी त्वचा का ऐसे रखें ख्याल
Close
;