विज्ञापन
Story ProgressBack

Mother's Day Special 2024: मां और संतानों के अनूठे रिश्ते का त्योहार, मदर्स डे पर इन चुनिंदा कोट्स से जताएं अपनी मां का आभार

Mother's Day 2024: 50 से ज्यादा देशों में मनाए जाने वाल मदर्स डे की की शुरूआत वर्ष 1900 के शुरूआती सालों में अमेरिका से हुई थी. अमेरिकी महिला एना जार्विस ने 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इस दिन की शुरूआत की, जिसके बाद वेस्ट वर्जिनिया में 1908 में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाने लगा.

Mother's Day Special 2024:  मां और संतानों के अनूठे रिश्ते का त्योहार, मदर्स डे पर इन चुनिंदा कोट्स से जताएं अपनी मां का आभार
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mother's Day 2024: मां और संतान के बीच रिश्ता सभी रिश्तों में सबसे अनूठा है. मांओ का अपने संतान के प्रति किए गए योगदानों को शब्दों में पिरोया और प्रतीकों से नहीं मापा जा सकता है. मई माह के पहले रविवार को मनाए जाने वाले मदर्स डे को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. इस साल 12 मई, रविवार (Sunday) के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है.

करीब 50 देशों में मनाए जाने वाल मदर्स डे की की शुरूआत वर्ष 1900 के शुरूआती सालों में अमेरिका से हुई थी. अमेरिकी महिला एना जार्विस ने 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इस दिन की शुरूआत की, जिसके बाद वेस्ट वर्जिनिया में 1908 में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाने लगा.

मदर्स डे पर अपनी अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए उपहार, ग्रीटिंग कार्ड वगैरह दिए जाते हैं. साथ ही, आप उन्हें यहां दिए मदर्स डे के मैसेजेस भी भेज सकते हैं. 

मदर्स डे के शुभकामना संदेश | Mother's Day Wishes

  • मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं. 
  • मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है,और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!
  • ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं, जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
  • मां की दुआ वक्त को क्या,नसीब भी बदल देती है!
  • मां के कदमों में है जन्नत, मां के पास है सुकून,मां है पास तो सब कुछ है,मां नहीं तो कुछ नहीं. 
  • मां से रिश्ता ऐसा होता है खास, वह दूर हो तो भी होती है पास, उसे है हमारे हर दुख की खबर, उसी के साए में गुजरे सारी उम्र. 
  • कौन है वह जो यहां नहीं मिलता, सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती, मां के जैसा है कोई कहां, मां सब कुछ है यहां. 
  • मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है. 
  • मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मुझे इतना यकीन है की, वो भी मेरी मां की तरह होगा. सबने बताया कि, आज मां का दिन है, कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है. 
  • दवा न असर करें तो नजर उतारती है,एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है. 
  • मां के लिए मैं क्या लिखूं,मां ने तो खुद मुझे लिखा है.
  • मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी मां की तरह होगा. 
  • सबने बताया कि, आज मां का दिन है,कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है. 
  • दवा न असर करें तो नजर उतारती है, एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है. 
  • मां के लिए मैं क्या लिखूं,मां ने तो खुद मुझे लिखा है.

ये भी पढ़ें- Mother's Day 2024: मदर डे पर अपनी मां को भेजें ये खास संदेश, आपके तैयारियों में लगाएगा चार चांद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mother's Day 2024: मदर डे पर अपनी मां को भेजें ये खास संदेश, आपके तैयारियों में लगाएगा चार चांद
Mother's Day Special 2024:  मां और संतानों के अनूठे रिश्ते का त्योहार, मदर्स डे पर इन चुनिंदा कोट्स से जताएं अपनी मां का आभार
Benefits of bael Sharbat to reduce effects of heatwave
Next Article
Benefits of Bael Sharbat:हर रोज पिएं बस एक ग्लास बेल का शरबत, चुटकियों में मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत
Close
;