
Happy Mother's Day 2025 Wishes: 'मदर्स डे' वो खास दिन जब हम अपनी मां के अनमोल प्यार और त्याग को सेलिब्रेट करते हैं. मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला यह दिन हर मां को सम्मान और प्यार देने का मौका है. आइए इस मदर्स डे को और खास बनाएं. जिसमें होंगी खास दिल को छूने वाली शुभकामना और भावना.
मां जीवन की सबसे अनमोल हस्ती
मां वो शख्सियत है, जिसके बिना जिंदगी अधूरी है. वो हमें न सिर्फ जन्म देती है, बल्कि हर कदम पर प्यार, हिम्मत और दुआओं का सहारा भी देती है. मां का प्यार निस्वार्थ होता है, जो हर मुश्किल में ढाल बनकर साथ खड़ा रहता है. इस मदर्स डे पर अपनी मां को बताएं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं.
जानें क्यों खास है मदर्स डे
मदर्स डे दुनिया भर में मां के योगदान को याद करने का दिन है. यह दिन हमें मौका देता है कि हम अपनी मां को थोड़ा और करीब से प्यार जताएं. लोग इस दिन गिफ्ट्स, सरप्राइज और प्यार भरे मैसेज के साथ मां को स्पेशल फील करवाते हैं. यह सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि मां के अनगिनत बलिदानों का उत्सव है.
दिल को छूने वाली शुभकामनाएं
इस मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ खास अंदाज में विश करें
'हर रिश्ता मतलब का देखा, लेकिन तेरी रिश्ता अनमोल है मां'
"मां, तुम्हारी गोद से बढ़कर कोई स्वर्ग नहीं, तुम्हारी दुआ से बड़ा कोई ताबीज नहीं. हैप्पी मदर्स डे!"
"तुम्हारे बिना जिंदगी की हर राह अधूरी है, मां तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत हो."
"मां, तुम्हारा प्यार वो खजाना है, जो हर पल मुझे हिम्मत देता है."

मैंने फेंक दिया है ताबीज
मां की दुआओं से ज्यादा
ताकत किसी चीज में नहीं है.
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां!
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है.
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां!

जिंदगी की पहली टीचर होती है मां
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां
जिंदगी भी मां क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी होती है मां.
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां!
तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है मेरी मां
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं.
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां!

जानें मां को कैसे करें खुश
इस दिन मां के लिए कुछ खास करें. उन्हें उनका पसंदीदा खाना बनाकर खिलाएं, पुरानी यादें ताजा करें या एक प्यारा सा गिफ्ट दें. सबसे जरूरी, उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं. एक छोटा सा 'आई लव यू मम्मी' भी उनकी आंखों में खुशी ला सकता है.
यह भी पढ़ें- April Fool 2025: ऑफिस के सहकर्मियों को मजेदार अंदाज में बनाएं अप्रैल फूल, ये हैं बेहतरीन तरीके
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.